Advertisements
जलेबी 120 प्रति किलो, रसगुल्ला 200 प्रति किलो
मिठाइयों के साथ फर्नीचर और हस्त निर्मित सामान भी होगा उपलब्ध
ऑनलाइन बुक करे सकेंगे आर्डर
ARTI PANDEY
CHANDIGARH
शहर के नामी दुकानों की मिठाई, नमकीन और पकवानों का तो स्वाद आपने चखा ही होगा, लेकिन आपको को जेल के पकवान खिलाने को कहें तो आप घबरा जाएंगे। अब बुड़ैल जेल में बंद कैदियों के हाथों से बने लजीज व्यंजन, मिठाई और नमकीन का स्वाद लेने के लिए आपको जेल नहीं बल्कि सेक्टर.२२ किरण सिनेम के पास स्थित एससीएफ नंबर.६ में जाना होगा। यहां आप कैदियों के हाथ से बने लजीज व्यंजनों, मिठाइयों और नमकीन का स्वाद ले सकेंगे। शोरूम मेें फर्नीचर समेत अन्य हस्त निर्मित समाानों की भी खरीदारी कर सकते है। यहीं नहीं यदि आप सेक्टर.२२ तक जाने में दिक्कत महसूस कर रहे तो आप घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करके इसका आर्डर कर सकते हैं। हालांकि ऑनलाइन आर्डर के तहत आपको कम से कम 500 रुपए का आर्डर करना होगा।
शोरूम में कैदियों के हाथ की मिठाइयां काफी लजीज हैं साथ ही इसके रेट भी अधिक नहीं हैं। यहां जलेबी 120 प्रति किलो, रसगुल्ला 200 प्रति किलो है वहीं समोसा 8 रुपए प्रति पीस है। यहां बर्थडे केक भी उपलब्ध है इसके कीमत 400 रुपए है। वहीं स्टाफ ने बताया कि सभी मिठाइयों के जांच के बाद ही शोरूम में लाई जाती है। इनकी साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है।
जेल की वेबसाइट पर लॉग इन कर करें आर्डर
प्रशासन की ओर से इसको हाईटेक रूप दिया गया है। शोरूम से आप ऑनलाइन आर्डर करके भी मिठाई, नमकीन समेत अन्य समान आर्डर कर सकते हैं। इसेक लिए आपको सिर्फ बुडै़ल मॉडल जेल की वेबसाइट पर लॉग इन करना है। इसके बाद आप ऑनलाइन अपने मनपसंद अलग.अलग व्यजंन बुक कर सकते हैं। बता दें कि यह खाना जेल का स्टाफ आपके घर तक पहुंचाएगा। इसमें मिनिमम आर्डर 500 रुपए तक रखा गया है। इस रेट में जीएसटी भी शामिल किया गया है।
मेन्यू में गुलाब जामुन, बेसन बर्फी समेत कई मिठाइयां शामिल
सूत्रों की माने तो इस सुविधा के लिए जेल प्रशासन ने स्पेशल मेन्यू भी तैयार किया है। मेन्यू में स्पेशल मिठाइयों के साथ ही बालूशाही, बेसन बर्फी, गुलाब जामुन समेत कई मिठाइयां और नमकीन की वैरायटी शामिल हैं। बता दें कि देश में चंडीगढ़ की यह एक मात्र मॉडल जेल है जिसकी वेबसाइट पर जाकर आप अपनी पसंद की मिठाई घर बैठे मंगवा सकते है।
Loading...