Kalashtami vrat october 2024 : हर महीने कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी का व्रत रखा जाता है. कालाष्टमी को भगवान शिव के रौद्र रूप की पूजा की जाती है. Kalashtami vrat october 2024
18 अक्टूबर से कार्तिक माह शुरू, व्रत-त्योहार, पढ़िए
आपको बता दें कि यह उपवास करने से जातक सभी प्रकार के कष्ट और संकट से दूर रहते हैं. इससे जीवन में सुख-शांति भी बनी रहती है. ऐसे में आइए जानते हैं कार्तिक माह की कालाष्टमी की तिथि एवं शुभ मुहूर्त क्या है.
जानें, कब है नहाय-खाय और कब दे सकेंगें सूर्यदेव को अर्घ्य
जानिए, कार्तिक माह में कब मनाई जाएगी रमा और देवउठनी एकादशी?
पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 24 अक्टूबर को देर रात 01 बजकर 18 मिनट पर शुरू होगी जिसका समापन 25 अक्टूबर देर रात 01 बजकर 58 पर है.
आपको बता दें कि कालाष्टमी पर निशा काल में भैरव देव की पूजा की जाती है. ऐसे में 24 अक्टूबर को कार्तिक माह की कालाष्टमी मनाई जाएगी.
इस दिन अमृत सिद्धि, सर्वार्थ सिद्धि, गुरु पुष्य और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है. मान्यता है इन तीनों मुहूर्तों में पूजा करने से आपको सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होगी.
इस मंदिर में मांगी गई सभी मुरादें होती हैं पूरी
कालाष्टमी का पंचांग अक्टूबर 2024
इस दिन सूर्योदय सुबह 06 बजकर 28 मिनट पर होगा और सूर्यास्त शाम 05 बजकर 42 मिनट पर. जबकि चंद्रोदय रात 11 बजकर 55 मिनट पर. वहीं, चंद्रास्त- दिन 01 बजकर 25 मिनट पर. इसके अलावा ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 46 मिनट से 05 बजकर 37 मिनट तक होगा.
मुहूर्त
विजया मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 57 मिनट से 02 बजकर 42 मिनट तक, गोधूलि मुहूर्त शाम 05 बजकर 42 मिनट से 06 बजकर 08 मिनट तक और निशिता मुहूर्त रात्रि 11 बजकर 40 मिनट से 12 बजकर 31 मिनट तक रहेगा.
क्यों, साल में एक बार ही Banke Bihari धारण करते हैं बंसी? मंदिर टाइमिंग
जानें, 16 या 17 अक्टूबर, कब है शरद पूर्णिमा?
Mahabharat Yudh: बनाए गए थे ये नियम, इतनी बार हुआ उल्लंघन
Kamakhya Temple : जानें कैसे पड़ा इसका नाम?