Kali Chaudas 2023 : अमावस्या तिथि पर मां लक्ष्मी का पूजन करते हैं, दिवाली से एक दिन पहले, यानी छोटी दिवाली पर, काली मां की पूजा करनी चाहिए। 11 नवंबर को काली चौदस (Kali Chaudas) मनाई जाएगी। काली पूजा और दिवाली पूजा अक्सर एक ही दिन होती हैं। पंचांग के अनुसार, काली पूजा उस दिन की जाती है जब आधी रात के दौरान अमावस्या रहती है।
प्रभु श्री राम की इस दिवाली ऐसे करें पूजा
इस तरह करें स्नान (Kali Chaudas 2023)
काली चौदस की पूजा करने से पहले अभ्यंग स्नान (सूर्योदय के पहले शरीर पर उबटन लगाकर किया गया स्नान) करना जरूरी माना जाता है। इसके बाद शरीर पर परफ्यूम लगाएं और मां काली की विधिवत रूप से पूजा करें। इससे साधक के जीवन में आ रही सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती हैं।
नहीं आएगी बाधा
काली चौदस की रात्रि को एक पीले कपड़े में हल्दी, 11 गोमती चक्र, चांदी का सिक्का और 11 कौड़ियां बांधकर 108 बार श्रीं लक्ष्मी नारायणाय नमः मंत्र का जाप करें। इसके बाद इन सभी को धन के स्थान या तिजोरी में रख दें। इससे आपके व्यवसाय में आ रही किसी भी प्रकार की बाधा दूर हो जाती है।
इस महीने मनाए जाएंगे ये बड़े त्योहार
छोटी दिवाली पर इस तरह करें की विधिवत पूजा
दिवाली पर क्यों जलाए जाते हैं घी और तेल के दीपक
दूर होगी नकारात्मक ऊर्जा
काली चौदस की पूजा के दौरान लौंग का जोड़ा काली माता के चरणों में अर्पित करें। इस उपाय को करने से साधक के अंदर मौजूद सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है। साथ ही मां काली को चने की दाल और गुड़ का भोग जरूर लगाएं।
इस मंत्र का करें जाप
‘ॐ क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं दक्षिणे कालिके क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं स्वाहा।’
काली चौदस की पूजा के दौरान मां काली का ध्यान करते हुए इस मंत्र का जाप जरूर करें। यह काली माता का बीज मंत्र है। इस का कम से कम 108 बार जाप करना चाहिए। इससे शत्रुओं का नाश होता है।
DIWALI 2023 : धन संबंधी परेशानी होगी दूर
न करें तवे से जुड़ी ये गलतियां
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और Whatsapp, TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
डिसक्लेमर: ‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।