Kalonji Benefits : मंगरैल या काला जीरा भी कलौंजी (Kalonji Benefits) के नाम हैं। हम घर में अचार, सब्जी या कचौरियां बनाने में इस तरह का मसाला उपयोग करते हैं। यह हल्का कड़वा तिल के आकार की छोटी बीज है। इसका वैज्ञानिक नाम निगेला सतिवा है। Kalonji Benefits
क्यों मनाया जाता है ENDOMETRIOSIS AWARENESS MONTH
कलौंजी को खाने के साथ-साथ आयुर्वेदिक उपचारों में भी प्रयोग किया जाता है। इसमें विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट के अलावा कई अन्य पोषक तत्व हैं। कलौंजी को स्किन के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। यह बालों के लिए भी अच्छा है। जैसा कि आप देख सकते हैं, कई गुणों से भरपूर कलौंजी के कई स्वास्थ्य लाभ हैं। आइए जानते हैं, कलौंजी के लाभों के बारे में। Kalonji Benefits
बदलते मौसम में खुजली से राहत मिलेगी
पेट से लेकर दिल तक को रखता है दुरुस्त
इम्यून सिस्टम मजबूत बनाता है
कलौंजी प्रोटीन,विटामिन्स, कार्बोहाइड्रेट, मिनरल्स (आयरन, कैलशियम, मैग्निशियम) और डाईटरी फाइबर से युक्त होने की वजह से, इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखने का काम करती है। इससे हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
डायबिटीज कंट्रोल करता है
कलौंजी में मौजूद पोषक तत्व हमारे शरीर में ब्लड शुगर लेवल को मेंटेन रखने में मदद करते है, जिससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल होता है।
थायरॉइड की समस्या से छुटकारा दिलाता
थायराइड एक एंडोक्राइन ग्लैंड है, जो ऐसा हार्मोन बनता है, जिससे हमारे शरीर के कई फंक्शन्स कंट्रोल होते हैं। ये मेटाबोलिज्म को मजबूत बनाए रखने में मदद करता है। इसके साथ किसी भी प्रकार की समस्या की वजह से थायरॉइड हार्मोन असंतुलित हो जाता है और थायरॉइड की समस्या हो जाती है। इसलिए कलौंजी को अपनी डाइट प्लान में जरुर शामिल करें।
इन परेशानियों की ओर इशारा है तलवों में हो रही जलन
उबले हुए चावल का पानी पीने से मिलते हैं कई फायदे
स्किन हेल्थ के लिए फायदेमंद
कलौंजी में मौजूद एंटीबैक्टिरियल, एंटीमाइक्रोबियल, एंटीवायरल, एंटीफंगल गुण स्किन हेल्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। यह स्किन संबंधी परेशानियों को दूर करने में मदद करती है। यह सोरोसिस और मुहांसे से छुटकारा दिलाती है। साथ ही, विटिलिगो की समस्या को भी कम करती है।
एंटी कैंसर प्रॉपर्टीज से भरपूर
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर कलौंजी हमारे शरीर में मौजूद हानिकारक फ्री रेडिकल्स को बेअसर करने में मदद करती है और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाती है।
वेट लॉस में सहायक
कलौंजी डाईट्री फाइबर से युक्त होने और ऐंटीऑक्सीडेंट और ऐंटीइनफ्लेमेंट्री गुणों से भरपूर होने की वजह से वेट लॉस में भी मदद करती है।
बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए खानपान में शामिल करें ये
जीवन प्रभावित करता है PERIODS का असहनीय दर्द
DARK CHOCOLATE VS MILK CHOCOLATE