न्यूज़ पेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से FM NEWS में कार्यरत कमला कान्त पाल को बेस्ट आउटपुट प्रोड्यूसर का सम्मान दिया गया…पिछले एक साल से ज़्यादा समय से कमला कान्त पाल FM NEWS में आउटपुट की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं… आपको बता दें कमला कान्त पाल दस साल से मीडिया में हैं… कई नेशनल चैनल में काम करने का अनुभव है…इन्होंने मीडिया में शुरुआत 2009 में S1 NATIONAL NEWS के साथ की… इसके बाद जनसंदेश न्यूज़, चैनल वन न्यूज़, साधना न्यूज़, इंडिया न्यूज़ नेशनल, के न्यूज़ में भी काम कर चुके हैं… साथ ही कई चैनलों में शिफ्ट इंचार्ज की भूमिका में भी रहे
Advertisements
Loading...

ARTI PANDEY
आरती पाण्डेय वेबसाइट की संपादक हैं। यह देश में चल रही राजनीतिक हलचलों पर निगाह रखती हैं। कई बडी और सनसनी खबरों को पहले बे्रक करने का श्रेय आरती पाण्डेय को जाता है। निष्पक्ष और तथ्यपरक रिपोर्टिंग इनकी खासियत है। साथ ही स्थानीय और देश की समस्याओं की ओर भी इनका फोकस रहता है।
previous post