कमलेश तिवारी हत्याकांड: यूपी पुलिस ने मौलाना मोहसिन शेख सहित 3 लोगों को लिया हिरासत में, 2015 के बयान के कारण हत्या
UP DGP, OP Singh on #KamleshTiwariMurder:
A joint team of UP & Gujarat Police has detained 3 persons & interrogating them. Their names are Maulana Mohsin Sheikh, Faizan, & Khurshid Ahmed Pathan. Two other accused were also detained but released later, they are being monitored. pic.twitter.com/yqAEr1fN1P— ANI UP (@ANINewsUP) October 19, 2019
#कमलेशतिवारी #कमलेश_तिवारी #KamleshTiwari |#KamleshTiwariLynched #KamleshTiwariMurder
रशीद पठान नाम का शख्स इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने शनिवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस मामले में अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये तीनों इस हत्याकांड में शामिल रहे हैं. इनके नाम हैं, रशीद अहमद पठान, मौलाना मोहसिन शेख और फैजान. रशीद अहमद पठान 23 साल है.
मिठाई का डिब्बा अहम सुराग
डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि घटनास्थल से जो मिठाई का डिब्बा मिला वो अहम सुराग साबित हुआ. उन्होंने कहा कि कल कुछ अहम सुराग मिले थे जिस पर हमें विश्वास था कि हम जल्द इस केस का खुलासा कर लेंगे. उन्होंने कहा कि जो सूचनाएं और क्लू मिले उस पर हमने टीम गठित कर उन्हें एक्शन पर लगाया. उन्होंने कहा कि पुलिस को शुरू से ही शक था कि इस हत्याकांड के तार गुजरात से जुड़े हुए
हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड में यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी कि इस केस में 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया. 2015 में भड़काऊ भाषण की वजह से हत्या हुई.