RAHUL PANDEY
CHANDIGARH
Kangana Ranaut Reaches Punjab and Haryana High Court : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गई हैं। कंगना को बठिंडा की कोर्ट ने मानहानि केस में सम्मन किया था। जिसमें उन्हें पेश होने को कहा गया था। इस केस में राहत पाने के लिए शुक्रवार को कंगना रनोट की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिनव सूद ने याचिका दायर की है। करीब पौना घंटा बहस चली है और केस की अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी। (defamation case against kangana ranaut )
हथियारों से कन्हैया पर 26 वार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से जानिए कितनी क्रूरता से कत्ल
सेल्फी के चक्कर में गंगा में डूबे पांच दोस्त, दो की मौत
कंगना ने बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की रहने वाली 87 वर्षीय महिला किसान महिंदर कौर को 100-100 रुपए लेकर धरने में शामिल होने वाली औरत कहते हुए ट्वीट किया था। जिसके खिलाफ महिला ने कोर्ट में केस दायर कर दिया था। इसी केस की वजह से कंगना का कुछ महीने पहले कीरतपुर में किसानों ने घेराव किया था। वह हिमाचल प्रदेश से चंडीगढ़ आ रही थी।
आवासीय योजनाओं में धांधली की जांच क्यों न सीबीआई से कराएं
पुराने विवाद के चलते दोस्त को मार डाला
GORAKHPUR CRIME NEWS : दारोगा के बेटे की गोली मारकर हत्या
ICAN में हुई वैकल्पिक नैरेटिव, कल्चरल कंटेंट, मीडिया रिसर्च पर गहन चर्चा
13 महीने चली थी सुनवाई (defamation case against kangana ranaut )
बुजुर्ग किसान महिला महिंदर कौर ने कंगना के ट्वीट के बाद 4 जनवरी 2021 को कोर्ट में केस दायर किया था। जिसकी करीब 13 महीने सुनवाई चली। जिसके बाद बठिंडा की कोर्ट ने कंगना को सम्मन जारी करते हुए कोर्ट में पेश होने को कहा था।
सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में क्या हुआ..
होटल या रेस्टोरेंट खाने के बिल में मांगे सर्विस चार्ज कहां करें शिकायत ?
कंगना ने मोहिंदर कौर को बिलकिस बानो समझा (defamation case against kangana ranaut )
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने किसान आंदोलन में शामिल बुजुर्ग महिला किसान मोहिंदर कौर को बिलकिस बानो समझ लिया था। बिलकिस शाहीन बाग में एंटी CAA प्रोटेस्ट का चेहरा रहीं। मोहिंदर कौर ने याचिका में कहा कि कंगना ने उनकी तुलना किसी दूसरी महिला से की। उन्होंने कहा कि कंगना के ट्वीट से उन्हें मानसिक परेशानी हुई। परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों, पड़ोसियों, ग्रामीणों और आम लोगों के बीच उनकी छवि को ठेस पहुंची है।