New Delhi
कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के ‘भीख’ बाले बयान पर देश में भूचाल मचा हुआ है। हाल ही में कांग्रेस प्रवक्ता ने राष्ट्रपति से कंगना को गिरफ्तार करने की मांग की साथ ही कहा कि सरकार को एक्ट्रेस से पद्मश्री वापस ले लेना चाहिए। बता दें कि पिछले दिनों एक कार्यक्रम में कंगना रनोट ने कहा था कि भारत को सही मायने में 2014 में स्वतंत्रता मिली है, जबकि 1947 में जो मिली थी वो भीख थी। इसके बाद से सियासी हलको में भूकंप आ गया है।
#UTTAR PRADESH : पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति समेत तीन को आजीवन कारावास, जुर्माना कानपुर में मिलावटखोरों की मौज, एडीएम कोर्ट में एक हजार से अधिक मामले लंबित
माफी तो मैं मांग लूंगी पर…
कंगना रनोट ने अब इस विवाद पर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने साफ कहा कि वो माफी मांगने और पद्मश्री वापस करने को तैयार हैं अगर उन्हें गलत साबित कर दिया जाए तो।
जानें, कब लग रहा है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण?
#TULSIVIVAH: करें इन मंत्रों और मंगलाष्टक का पाठ, मिलेगा…
कंगना ने एक किताब का एक अंश शेयर किया और लिखा, ‘सब कुछ बहुत स्पष्ट रूप से उसी इंटरव्यू में 1857 में उल्लेख किया गया है, स्वतंत्रता के लिए पहली सामूहिक लड़ाई… सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई और वीर जैसे महान लोगों के बलिदान के साथ। सावरकर जी। 1857 मुझे पता है, लेकिन 1947 में कौन सा युद्ध हुआ था, मुझे पता नहीं है, अगर कोई मेरी जागरूकता बढ़ा सकता है तो मैं अपना पद्मश्री वापस दूंगी और माफी भी मांग लूंगी … कृपया इसमें मेरी मदद करें।’
अक्षय नवमी के दिन क्यों करते हैं आंवले के वृक्ष की पूजा? आंवला नवमी व्रत कथा TULSI VIVAH में करें इस पौराणिक कथा का पाठ