Kangana Ranaut: कंगना रनोट और जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के बीच पिछले 5 साल से चल रहा मानहानि (Defamation) का केस शुक्रवार को खत्म हो गया। Kangana Ranaut
एक्ट्रेस ने मुंबई के बांद्रा कोर्ट (Court in Bandra) में दाखिल अपने बयान में कहा, ‘मेरी वजह से उन्हें (जावेद) जो असुविधा हुई, उसके लिए मैं माफी मांगती हूं।’
डीएम का विकास भवन का निरीक्षण; डीडीओ, जिला कृषि अधिकारी को कारण बताओ नोटिस
जावेद (Javed Akhtar) ने एक्ट्रेस के खिलाफ 2020 में मानहानि (Defamation) का केस किया था। दरअसल, एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘जावेद ने फिल्म कृष 3 के दौरान उनसे राकेश रोशन और उनके परिवार से समझौता करने की बात कही थी।’ उस दौरान कंगना (Kangana Ranaut) और रितिक के अफेयर को लेकर विवाद चल रहा था।
कंगना (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। कंगना ने लिखा, ‘आज मैंने और जावेद जी ने मानहानि केस में सुलह कर ली है। जावेद जी बहुत अच्छे हैं और उन्होंने मेरी बतौर डायरेक्टर अगली फिल्म के लिए गाने लिखने के लिए भी हां कर दी है।’
पत्नी से परेशान TCS कर्मचारी का लाइव सुसाइड, कहा
3 जिलों में बारिश, 46 जिलों में ओले
कंगना ने कहा- वह आगे ऐसा बयान नहीं देंगी बांद्रा के कोर्ट में एक घंटा सुनवाई चली। इस दौरान दोनों कोर्ट में मौजूद थे। रनोट के वकील रिजवान सिद्धीकी और अख्तर के वकील जय कुमार भारद्वाज ने दलीलें रखीं। सुलह एक मीडिएटर की वजह से हुई। रनोट ने कहा, ‘उस समय बयान एक गलतफहमी के कारण दिया था।
इसे मैं वापस लेती हूं।’ सिद्धीकी ने कहा, ‘हम काफी समय से मध्यस्थता की तलाश कर रहे थे। हमने ड्राफ्ट भी एक-दूसरे से साझा किए थे। आखिरकार, हमने मामला सुलझा लिया। कोई समस्या नहीं थी, बस शब्दों को तय किया जाना था, जो आज किया गया। हमने ड्राफ्ट तैयार किया, उस पर हस्ताक्षर किए और दोनों मामले आज वापस ले लिए गए।’
इस टीवी एक्टर संग अक्षरा सिंह ने मचाया धमाल
गुमराह करने वाले विज्ञापनों पर SC ने की कार्रवाई
क्या है पूरा मामला?
2020: कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में महेश भट्ट, करण जौहर और जावेद अख्तर को सुसाइड गैंग कहा था। कुछ समय बाद कंगना ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में जावेद अख्तर के लिए कहा था कि जब उनका और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का विवाद हुआ था तो जावेद ने उन्हें घर बुलाकर धमकाया था। उन्होंने कहा, ‘जावेद ने मुझसे कहा कि राकेश रोशन और उनका परिवार बहुत पावरफुल है। अगर तुम उनसे माफी नहीं मांगती हो तो तुम्हारे पास बचने के लिए कोई जगह नहीं होगी। वो तुम्हें जेल में डाल देंगे और तुम्हारे पास सुसाइड करने के अलावा और कोई चारा नहीं बचेगा। वो ये बात कहते हुए काफी तेज चिल्ला रहे थे और मैं डर के मारे कांप रही थी।’
नवंबर 2020: कंगना का बयान सामने आने के बाद जावेद अख्तर ने उनके खिलाफ IPC की धारा 499 (मानहानि) के तहत शिकायत दर्ज करवाई।
नवंबर 2020: कंगना ने जावेद अख्तर की शिकायत के बाद उन पर काउंटर केस किया।
दिसंबर 2020: जावेद अख्तर ने इस मामले में अपना बयान दर्ज करवाया। बयान में जावेद ने कहा कि कंगना ने बिना किसी सबूत के उन पर झूठा आरोप लगाया।
‘हम भी यूपी के हैं, भोकाल तो होगा ही ना’, अभिनेत्री चित्रांगदा ने कहा
ढाबे में नाली के पानी में आटा गूंथकर रोटी सेकने के वीडियो