Kannappa Teaser Out: अपकमिंग ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘कन्नप्पा’ अपनी स्टार-स्टडेड कास्ट की वजह से काफी सुर्खियों में बनी हुई है. Kannappa Teaser Out
अक्षरा सिंह ने मचाया धमाल होली सॉन्ग ‘जोगीरा सा रा रा’ पर किया…
कथा पर आधारित
हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति कन्नप्पा (Kannappa) की कथा पर आधारित है. फैंस इस मूवी के टीजर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फाइनली मेकर्स ने ‘कन्नप्पा’ का सबसे खास टीज़र जारी कर दिया है, जिसमें फिल्म के किरदारों और कहानी की झलक दिखाई गई है.
मन्नत छोड़ेंगे शाहरुख खान, परिवार के साथ बांद्रा में किराये के घर में रहेंगे
टीजर
‘कन्नप्पा’ का टीजर काफी दमदार है जिसमें फिल्म के लगभग सभी किरजारों की एक छोटी सी झलक दिखाई गई है. 1 मिनट और 24 सेकंड लंबी क्लिप गांव के योद्धा कन्नप्पा की लाइफ पर बेस्ड है जो अपने कबीले को दूसरे समुदाय के हमले से बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने की कसम खाता है. विष्णु मांचू ने शक्तिशाली कन्नप्पा का किरदार निभाया है.टीजर की शुरुआत में एक गांव में पत्थर पर मां काली की प्रतिमा नजर आती है और गांववाले आस-पास खड़े नजर आते हैं इसके बाद एक महिला चेतावनी देते हुए कहती है कि संकट का समय बहुत नजदीक आ पहुंचा है, शत्रु यमदूतों की तरह हमारे कबीले का नाश करने आ रहे हैं. इसके बाद बहुत सारे सैनिक घोड़ों पर भागते हुए नजर आते हैं. इसके बाद कबीले का योद्धा कन्नप्पा कहता है चाहे वो लाखों में क्यों ना हो लड़ेंगे हम. ये मेरा वचन है. थिन्नाडु का वचन है.
टीजर के एंड में रूद्र के रूप में प्रभास की दमदार एंट्री दिखाई गई है. हाई-टेम्पो बैकग्राउंड स्कोर ने फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को पीक पर कर दिया है.
कब रिलीज होगी ‘कन्नप्पा’?
‘कन्नप्पा’ सिनेमाघरों में 25 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी. फिल्म में विष्णु मांचू के अलावा मोहन बाबू, प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार, शरत कुमार, काजल अग्रवाल, अर्पित रांका, ब्रह्मानंदम, सप्तगिरी, मुकेश ऋषि, मधुबाबा, ऐश्वर्या भास्कर, सुरेखा वाणी, लवी पजनी, संपत राव सहित कई कलाकारों ने काम किया है.
Chhaava: छावा के ‘गद्दार’ कौन? महाराष्ट्र में शुरू हुआ बवाल