Jaihind times
Kanpur
शहर में 24 घंटे के अंदर 16 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। शहर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब 45 हो गई हैं| सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को शहर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों से संदिग्धों के नमूने जांच के लिए गए थे, उनमें से 14 में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। शहर में अबतक मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 हो गई है। मेडिकल कॉलेज के हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है। उनके घर के साथ क्षेत्र के लोगों को क्वारंटाइन करा दिया है।
शनिवार को किदवई नगर क्षेत्र के 50 वर्षीय गल्ला व्यापारी के छोटे पुत्र में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है, उसकी जांच प्राइवेट लैब में कराई गई थी। जानकारी होते ही पुलिस प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की टीमें किदवई नगर स्थित अपार्टमेंट पहुंच गईं और क्षेत्र की चारों तरफ से सील कर दिया। वहीं एक 22 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई तो उसका पता कानपुर देहात के डेरापुर का बताया गया था लेकिन बाद में पता गलत मिला था। वह मछरिया का रहने वाला है, उस जगह को सील कर दिया गया है।
कुलीबाजार, कर्नलगंज, जाजमऊ के मदरसा, पनकी के नारायणा मेडिकल कॉलेज समेत हैलट के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ का थ्रोट और नेजल स्वाब के 217 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कोविड-19 लैब में जांच के बाद देर रात 14 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें कुली बाजार के सात लोग हैं और मदरसा के बिहार के रहने वाले सात छात्र शामिल हैं। मेडिकल कॉलेज ने देर रात ही रिपोर्ट से जिलाधिकारी और सीएमओ को अवगत करा दिया।