Kanpur Accident News : कानपुर (Kanpur) में जीटी रोड पर गुरुवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। स्कूली बच्चों से भरी वैन को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वैन के परखच्चे उड़ गए, और 1 बच्चे की मौत हो गई। 8 बच्चे घायल वहीं दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को अस्पताल भेजा है। Kanpur Accident News
डीएम राकेश कुमार सिंह ने जारी किया आदेश
KANPUR NEWS : DM ने 6 अफसरों के किए तबादले
डीएम ने जांच के लिए की टीम गठित
डीएम (DM) ने बताया कि इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई है। शेष घायल बच्चों का इलाज कराया जा रहा है। एक टीम गठित कर दी है, जो की ADM के नेतृत्व में बनाई गई है, जिसमें एसडीएम बिल्हौर, बेसिक शिक्षा अधिकारी और परिवहन के एक अधिकारी मौजूद रहेंगे। यह टीम घटना के हर पहलुओं की जांच करेंगी। Kanpur Accident News
छुट्टी के बाद स्कूली वैन से घर जा रहे थे बच्चे
अरौल थाना क्षेत्र में मौजूद GPRD स्कूल के बच्चे छुट्टी के बाद दोपहर में स्कूली वैन से घर जा रहे थे। अरौल-जीटी रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने इतनी भीषण टक्कर मारी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में वैन के अंदर बैठे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
एसडीएम सदर ने दर्ज कराई रिपोर्ट
एक बच्चे की मौत
हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों और अरौल थाने की पुलिस ने घायलों को बिल्हौर CHC भेजा। जहां से हालत गंभीर होने पर 10 बच्चों को हैलट रेफर कर दिया गया। हैलट में डॉक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। हैलट में परिवार के लाेगाें की चीख-पुकार मची हुई है।
कलेक्ट्रेट स्थित मल्टीलेवल पार्किंग की डिजाइन में किए जाएंगे बदलाव
डीएम राकेश कुमार सिंह ने दिए आदेश
वैन में 15 से 20 बच्चे सवार थे
छात्र देवांश के पिता मनोज चौरसिया ने बताया कि आरौल थाना क्षेत्र में डीसीएम ने स्कूल वैन में टक्कर मार दी है, जिसमें मेरा बच्चा भी बैठा था और मेरे बड़े भाई की बेटी भी उसमें थी। वैन में 15 से 20 बच्चे सवार थे।
इलेक्शन कमीशन ने बच्चों को लेकर जारी की सख्त गाइडलाइन
KANPUR NEWS : आसरा आवास की बढेगी संख्या
अरौल से हैलट तक बनाया ग्रीन कॉरिडोर
सड़क हादसे में बच्चों के घायल होने की खबर मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट हो गई। DM, CMO समेत कई पुलिस अफसर हैलेट अस्पताल पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ कानपुर हैलेट अस्पताल से लेकर घटनास्थल अरौल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया।
रास्ते में करीब 5 एसीपी और कई थानेदारों को यातायात संभालने की जिम्मेदारी दी गई। इसके साथ ही एंबुलेंस को स्कोर्ट करते हुए बिल्हौर सीएचसी से हैलट अस्पताल तक बारी-बारी से सभी एंबुलेंस से घायलों को लाया गया।
भूसे की तरह भरकर ढोए जा रहे थे स्कूली बच्चे
हादसे के बाद पुलिस ने वैन की जांच की तो सामने आया कि CNG वैन अनुराग कटियार के नाम से पंजीकृत है। 13 साल एक महीने पुरानी है। वैन के कमर्शियल नहीं होने के बाद भी इससे स्कूली बच्चों को ढोया जा रहा था। वैन पूरी तरह से खटारा हो चुकी थी, इसके बाद भी बच्चों की जान जोखिम में डालकर इसे स्कूल प्रबंधन की ओर से चलवाया जा रहा था।