ARTI PANDEY
JAIHINDTIMES की टीम ने हादसे के दौरान मौजूद लोगों से बात की। गांव वालों का कहना है कि रोड सही थी, लेकिन ट्रैक्टर की रफ्तार तेज थी। जैसे ही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी है तो काफी तेज आवाज हुई। हम सब वहां पहुंचे तो देखा कि खंती में उलटे पडे हैं। बताते हैं कि रोशनी न होने के चलते कुछ समझ नहीं आ रहा था। पहले लगा कुछ लोग ही अंदर दबे है। लोग लगातार चिल्ला रहे थे। इतनी भारी ट्राली को पलटने के लिए कई लोग चाहिए। करीब तीस से चालीस लोगों ने मिलकर ट्राली पलटी। इसके बाद नीचे देखकर दंग रह गए। चीख पुकार और रोने की आवाज के साथ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। KANPUR ACCIDENT
डीएम विशाख जी ने दिया हादसे की जांच का आदेश
साढ में हुए हादसे की जांच का आदेश डीएम विशाख जी (DM Vishakh ji) ने दिया है। इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी जो यह जांच करेगी आखिर इतना बडा हादसा कैसे हुआ। डीएम ने बताया कि अब तक 26 लोगों की मौत इस हादसे में हुई है। शवों का गांव भेजा जा रहा है। वहीं सीएचसी और हैलेट में गांव के परिवार वालों की भीड मौजूद है। किसी का हाथ टूटा है तो कोई बदहवास है और बोल नहीं पा रहा है। कोरथा गांव के 26 लोग की हादसे में मौत हो गई है। गांव में रविवार सुबह लाशें पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। KANPUR ACCIDENT
‘राजू शराब न पीता, तो शायद हादसा ही नहीं होता’
दरअसल, साढ़ इलाके के कोरथा गांव में रहने वाले राजू निषाद के 1 साल के बेटे का मुंडन संस्कार होना था। उन्नाव बक्सर के चंद्रिका देवी मंदिर में मुंडन संस्कार का आयोजन किया गया था। गांव की 45 महिलाएं और बच्चे मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली से निकले थे। गांव के लोगों का कहना था कि चाय-नाश्ता के बहाने राजू ने ट्रैक्टर-ट्राली रोकी थी। वहां उसने शराब पी। अगर ऐसा नहीं होता तो शायद ये हादसा ही नहीं होता।
थानेदार समेत 5 सस्पेंड
एडीजी भानु भाष्कर ने साड़ थाना प्रभारी आनंद पांडेय समेत 4 PRV जवानों को लापरवाही के चलते सस्पेंड कर दिया है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद सही समय पर न पहुंचने पर पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह मृतकों के परिजनों से मिलने और हालात का जायजा लेने के लिए कानपुर पहुंच सकते हैं।
साढ़ में आज जलेंगी 26 लाशें से, गांव में चारों ओर चीख-पुकार
गांव वाले बोले, तेज आवाज हुई और सब दौड कर पहुंचे
साढ में हुए दर्दनाक हादसे की फोटो
सडक पर गड्ढों और रोड लाइट न होने से हुआ हादसा