RAHUL PANDEY
KANPUR
असेंबली इलेक्शन (assembly election) की दस सीट्स का नॉमिनेशन फार्म मंडे से बंटना शुरू हो जाएगा. जबकि ट्यूजडे से नॉमिनेशन फार्म के जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 25 जनवरी से एक फरवरी तक चलने वाले नॉमिनेशन की प्रक्रिया की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. रिटर्निंग ऑफिसर और असिस्टेंट रिटर्निंग अफसर को इसके लिए बकायदा ट्रेनिंग भी दे दिया गया है ताकि पर्चा दाखिल कराने, पर्चों की जांच व चुनाव चिह्न आवंटन में उन्हें किसी तरह की समस्या आए. इसके अलावा एसीएम कोर्ट और तहसील सदर के आसपास की सुरक्षा भी हाई अलर्ट पर कर दी गई है.
एफएडीए ने बिना लाइसेंस के 11 लाख रुपए का पकड़ा पान मसाला आपका वोट किसी ने डाला तो ईवीएम से नहीं, मतपत्र से डाल सकेंगे वोट सीएम योगी के ‘राजनीतिक उत्तराधिकारी’ की पत्नी सपा में शामिल KANPUR डीएम विशाख जी को हटाए जाने की पटकथा तो पहले ही लिख गई थी बिना मास्क लगाए पहुंचे चुनाव प्रचार को तो लगेगी पेनाल्टी
जुलूस के साथ नॉमिनेशन नहीं
नॉमिनेशन के बाद दो फरवरी को कैंडीडेट नॉमिनेशन की जांच होगी और चार फरवरी को वह अपना नाम वापस ले सकते हैं. इसके अलावा कोई भी कैंडीडेट जुलूस के साथ नॉमिनेशन करने नहीं आएगा. निर्दलीय उम्मीदवार और पंजीकृत दलों के उम्मीदवार 10 प्रस्तावकों के साथ नामांकन करने आएंगे जबकि राष्ट्रीय और मान्यता प्राप्त दलों के उम्मीदवारों को सिर्फ एक- एक प्रस्तावक के साथ पहुंचना होगा.
#PAUSHPURNIMA : ऐसे करें मां लक्ष्मी का पूजन, होगा लाभ नॉमिनेशन के लिए भटके नहीं कैंडीडेट, यहां करना होगा नॉमिनेशन #GORAKHPUR : कचहरी गेट के बाहर युवक की गोली मारकर हत्या
समर्थकों को यहां रुकना होगा
कैंडीडेट के समर्थकों को चेतना चौराहा, सरसैया घाट चौराहा और पुलिस लाइन के पास रोक दिया जाएगा. कैंडीडेट के साथ सिर्फ प्रस्तावक ही नामांकन कक्ष तक जाएंगे. नामांकन कक्ष में भी निर्दलीय और रजिस्टर्ड कैंडीडेट के साथ पहले दो प्रस्तावक जाएंगे. इसके बाद दो- दो करके ही प्रस्ताकों को अंदर भेजा जाएगा. गेट पर ही सैनिटाइजर, थर्मल स्कैङ्क्षनग की व्यवस्था रहेगी.
‘नो ऑब्जेक्शन’ सर्टिफिकेट
सिटी असेंबली में दस सीटें है. जिनमें सात सीटों पर भाजपा, दो पर सपा और एक सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. ऐसे में अब इन सभी पार्टियों के कैंडीडेट नॉमिनेशन के लिए दावेदारों की तैयारियों में जुट हुए हैं. जिन दावेदारों को टिकट मिल गया है उन्होंने ‘नो ऑब्जेक्शन’ सर्टिफिकेट बनवाना शुरू कर दिया है.
भरनी होरी जमानत राशि
अनुसूचित जाति व जनजाति का कोई भी कैंडीडेट किसी अन्य सीट से नॉमिनेशन करता है तो भी उसे जाति प्रमाण पत्र देना होगा, नहीं तो जमानत राशि में उसे छूट नहीं मिलेगी. जमानत राशि 10 हजार रुपए है, लेकिन कोई अनुसूचित जाति या जनजाति का कैंडीडेट नॉमिनेशन फार्म भरता है तो उसे पांच हजार रुपए जमानत राशि जमा करनी पड़ेगी.
यहां होगा नॉमिनेशन
बिठूर सीट का नॉमिनेशन एसडीएम सदर न्यायालय
बिल्हौर सीट का नॉमिनेशन तहसीलदार सदर न्यायालय
घाटमपुर सीट का नॉमिनेशन सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय
किदवई नगर एसीएम फस्र्ट,
- कैंट एसीएम सेकेंड
सीसामऊ सीट एसीएम थर्ड
आर्यनगर सीट एसीएम फोर्थ
महाराजपुर सीट एसीएम फाइव
कल्याणपुर सीट एसीएम सिक्स
गोविंद नगर सीट एसीएम सेवन