RAHUL PANDEY
#KANPUR विधानसभा की दस सीटों पर थर्सडे को दिव्यांग और 80 साल के पार कुल 328 लोगों ने बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान किया. पहले दिन वोटिंग का परसेंटेज 33 फीसदी रहा. सबसे ज्यादा सीसामऊ विधानसभा से 47 और सबसे कम घाटमुपर से 18 वोट डाले गए. हालांकि दूसरी तरफ मतदान की गोपनीयता भी तार तार होती नजर आई. इसकी वजह है कि बैलेट तो था, लेकिन बॉक्स गायब था. पेपर बैैलेट को डबल लिफाफे में बंद कर बड़े कागज के लिफाफे में जरूर रखा गया, लेकिन इसकी ट्रांसपेरेंसी कितनी है इसकी कोई गारंटी नहीं दिखी. चुनाव आयोग से लेकर जिला प्रशासन कड़ी निगरानी में बैलेट बैलैट पेपर से वोटिंग कराने को लेकर बड़े बड़े दावे कर रहा
वोटर कार्ड नहीं है फिर भी डाल सकते हैं वोट मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शुक्रवार के दिन इन चीजों का करें दान
पोस्टल बैलेट में की वोटिंग
पोस्टल बैलेट दल किदवई नगर विधानसभा की मिथलेश तिवारी और उनके पति धु्रव नरायण तिवारी के यहां से वोटिंग कराने पहुंची. यहां पर उन्होंने वोटर्स को वोटर आईडी से पहचान करने के बाद उनका रजिस्ट्रेशन किया. इसके बाद पेपर बैलेट को वोटर्स को दिया गया, जहां सबसे पहले वोट 80 साल की मिथलेश ने वोट देने के बाद पीठासीन अधिकारी को बैलेट को लिफाफे में भरकर वापस दे दिया. इसके बाद उनके पति धु्रव नारायण दूसरे और रज्जन देवी घर से तीसरी वोट देने वाली वोटर्स बनी.
#HEALTH : पेट के कीड़े मारने में असरदार हैं ये घरेलू नुस्खे #GORAKHPUR : अनैतिक संबंध के शक में युवक की हत्या
किदवई नगर विधानसभा से 23, घाटमुपर से 12 वोट डाले गए
यह सिलसिला सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक चलता रहा, पोस्टल बैलेट दल पेपर बैलेट से वोटिंग कराने के लिए वोटर्स के घर-घर पहुंची. इनमें सबसे ज्यादा किदवई नगर विधानसभा से 23 और सबसे कम घाटमुपर से 12 वोट डाले गए. हालांकि इस दौरान कई जगहों पर ‘नो ट्रांसपेरेंसी’ देखी गई. कड़ी निगरानी के नाम पर एक कैमरामैन जरूर था, लेकिन बैलट पेपर की सेफ्टी के नाम पर सिर्फ एक बड़ा लिफाफा था. जिसमें सभी वोट को रखा गया था, इसके बाद देर शाम कलेक्ट्रेट ट्रेजरी में वोट को रखवा दिया गया है.
जानें, कब लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण #BEAUTY : गर्दन को रिंकल्स फ्री बनाए रखने के लिए फॉलो करें ये
20 पोस्टल बैलैट दल पर 991 वोटर्स की जिम्मेदारी
विधानसभा की अलग अलग दस सीटों में कुल 20 पोस्टल बैलेट दल की तैनाती की गई है. अलग अलग सीटों पर दो-दो दलों का वोट डलवाने का जिम्मा है. इन दल कुल छह मेंबर है. इनमें एक माइ्रक्रो आब्जर्वर, एक पीठासीन अधिकारी, एक मतदान अधिकरी, एक सहायक अधिकारी, एक सिपाही और एक कैमरामैन शामिल है.
#KANPURNEWS : आज 80 प्लस और दिव्यांग अपने घर में देंगे वोट #KANPURNEWS : हेलो साहब! वोटर आईडी नहीं आया, वोट कैसे डालूंगा कांग्रेस की लड़की ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का इस्तीफा
उठते सवाल?
- बैलेट वोट के लिए बॉक्स की व्यवस्था क्यों नहीं
- सिर्फ वोटिंग के दौरान वीडियोग्राफी
- बैलेट पेपर वोटिंग अधिकतर खुली मिली
- ट्रेजरी में रखवाया गया बैलेट पेपर वोट
चुनाव हाईलाइट्स
991 कुल वोटर्स
724 वोटर्स 80 साल से पार
267 वोटर्स दिव्यांग
20 पोस्टल बैलेट दल
2-2 पोस्टल बैलेट दल विधानसभा वाइज
80 प्लस 90 और 30 दिव्यांग ने दिया वोट
10 से 6 बजे तक चलती रही वोटिंग
मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए पूजा के समय इन मंत्रों का करें जाप #HIGHCOURT : जुर्म कुबूल कराने के लिए थर्ड डिग्री और इलेक्ट्रिक शॉक क्यों देती है पुलिस
जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि पूरी पारदर्शिता के साथ वोटिंग करायी गई है। अगर किसी को कोई परेशानी हो तो बता सकता है। हमारी कोशिश है कि ज्यादातर लोग बूथ पर आकर ही अपने मतदान का इस्तेमाल करें, लेकिन 991 ऐसे लोग हैं, जिन्होंने घर से वोट देने की सहमति जताई है, जिस कारण पोस्टल बैलेट दल अलग अलग सीटों पर पेपर बैलेट के माध्यम 80 साल पार और दिव्यांग का वोटिंग करा रही है. वोटिंग के बाद मतपत्र को कड़ी निगरानी में डबल लिफाफे में बंद कर बड़े लिफाफे के बाद बॉक्स में रखा जा रहा है. ताकि बैलेट की सुरक्षा बनी बनी रहे.
#KANPUR : क्राइम ब्रांच ने साइबर ठगों को सिम देने वाला बड़ा गिरोह पकड़ा #HEALTH : कैसे और क्यों होती है गाल ब्लैडर में स्टोन में परेशानी, जानें…