RAHUL PANDEY
कानपुर: एक व्यापारी ने अपनी पत्नी की हत्या (murder) कर शव नहर में फेंक दिया। इतना ही नहीं, इसके बाद थाने में जाकर गुमशुदगी दर्ज करा दी। पत्नी की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने पति और ससुराल वालों की शिकायत पुलिस से की थी। इसके बाद मायके वाले बार-बार पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते रहे। मगर, पुलिस ने किसी की नहीं सुनी और भगा दिया।
UPASSEMBLYELECTION : आपके शहर में कब है मतदान #कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरूण ने लिया VRS, भाजपा से चुनाव लड़ सकते हैं #RAILWAY : सफर होगा और महंगा, वसूले जाएंगे ये चार्ज, GST भी लगेगा
इस मामले की जांच करने वाले दरोगा आरएस परिहार ने उसके भाई से यहां तक कह दिया कि तेरी बहन भाग गई है। तलाश कर लाओ, नहीं तो तुम्हें ही जेल भेज दूंगा। हालांकि, अब शव बरामद होने पर पुलिस आरोपी पति की तलाश में छापेमारी कर रही है।
अचानक स्विच ऑफ हो गया मोबाइल
फेथफुलगंज निवासी अंजना मल्होत्रा की शादी 28 फरवरी, 2008 को कौशलपुरी के सुलभ मल्होत्रा से हुई थी। बड़ी बहन बबली ने बताया कि पति और ससुराल वाले अंजना को प्रताड़ित कर रहे थे। 22 दिसंबर की रात अचानक अंजना का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।
#KANPUR : पांच साल में बढ़े पांच प्रतिशत नए वोटर ASSEMBLYELECTIONUPDATES: उत्तर प्रदेश में सात चरण में चुनाव
पूछने पर ससुराल वालों ने बताया कि वह लापता हो गई है। पति शुलभ ने नजीराबाद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। संदेह होने पर बबली ने चौकी इंचार्ज से लेकर थाना प्रभारी, एसीपी और पुलिस कमिश्नर तक ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी। मगर, किसी ने एक नहीं सुनी।
शव मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस
शनिवार को पनकी नहर में एक महिला का शव मिला था। रविवार को परिजनों ने शव की शिनाख्त अंजना के रूप में की। शव मिलने के बाद नजीराबाद थाने की पुलिस हरकत में आई। उसने पति शुलभ मल्होत्रा उर्फ मोंटू, सास, ससुर, ननद और नंदोई के खिलाफ अगवा करके हत्या करने की FIR दर्ज करके पति की तलाश शुरू कर दी है।
चौकी इंचार्ज की लापरवाही
एसीपी नजीराबाद संतोष सिंह ने बताया कि आरोपी पति की तलाश में छापेमारी की जा रही है। परिवार के अन्य लोगों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है। जांच में चौकी इंचार्ज की लापरवाही सामने आई है। विभागीय कार्रवाई के लिए अफसरों को लिखा गया है।
जिस रात लापता हुई, उस दिन थाने गई थी अंजना
अंजना के माता-पिता की मौत हो चुकी है। एक छोटा भाई और एक बहन है। बहन ने बताया कि अंजना के लापता होने के बाद जब वह उसके मोहल्ले में गई थी। वहां एक युवती ने बताया कि 22 दिसंबर को दिन में उसने अंजना को देखा था। तब अंजना ने बताया था कि 9 दिसंबर को उसने लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ऑफिस में ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत की थी। इसकी जांच थाने आई है। इसलिए आज वह थाने गई थी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
#BIGBREAKING : हरियाणा में महामारी अलर्ट, पांच जिलों में लगी पाबंदियां मिलेगी सफलता, गुरुवार के दिन करें ये उपाय
जांच करने वाले दरोगा ने…
मामले की जांच दरोगा आरएस परिहार को दी गई थी। उसने जब कोई कार्रवाई नहीं की, तो अंजना के भाई राकेश ने एक दिन उसको फोन किया। तब दरोगा बोला कि उसकी तबीयत खराब है। कुछ देर में तुमको यहीं बुलवा लूंगा। इस पर राकेश ने कहा कि बहन के बारे में क्या जानकारी हुई? अब तक क्या कार्रवाई हुई है? इस पर वह भड़क गया। बोला कि तेरी बहन भाग गई है। तलाश कर लाओ, नहीं तो तुम्हें ही जेल भेज दूंगा। गालियां देते हुए कहा कि नौटंकी बंद कर दो।