Kanpur Bar Association Election : बार एसोसिएशन चुनाव के अध्यक्ष पद में इंदीवर बाजपेयी ने बाजी मार ली है। अध्यक्ष पद का चुनाव इंदीवर बाजपेई ने जीत लिया है, रनर अप एड. दिनेश शुक्ला रहे। वहीं अमित सिंह महामंत्री घोषित किए गए।
अध्यक्ष में किसे कितने वोट मिले
इंदीवर बाजपेई 2067
दिनेश कुमार शुक्ला 1534
सर्वेश कुशवाहा 625
संदीप कुमार सिंह 517
महामंत्री में किसे कितने वोट मिले
अमित सिंह 1293
बिनय कुमार मिश्रा 1257
सुशील कुमार सिंह 1103
प्रशांत कुमार बाजपेयी 521
श्रीराम जी दुबे 509
कानपुर बार एसोसिएशन चुनाव की शनिवार को मतगणना शुरू हो गई है। एल्डर्स कमेटी की निगरानी में मतगणना हुई। सुरक्षा को देखते हुए कानपुर कचहरी परिसर में भारी पुलिस फोर्स, पीएसी तैनात की गई है। इससे कि कोई विवाद की स्थित न होने पाए।
बार एसोसिएशन के 21 पदों पर 99 प्रत्याशियों ने दिखाया दम
अध्यक्ष और महामंत्री पद पर मतगणना को देखते हुए कानपुर पुलिस कमिश्नरेट अलर्ट मोड पर है। कानपुर कचहरी में मतगणना स्थल बार हॉल और परिसर में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। सुरक्षा में चार एडीसीपी, कई एसीपी व सौ से ज्यादा पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही पीएसी बल भी लगाया गया है।
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि कड़ी सुरक्षा में बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। विजय जुलूस और फायरिंग समेत जश्न मनाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया हुआ है। अगर किसी ने नियमों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सीसीटीवी से लैस मतगणना स्थल
डीसीपी ईस्ट ने बताया कि इस बार एसोसिएशन में 6516 अधिवक्ता रजिस्टर्ड हैं। बार एसोसिएशन के 21 पदों पर 99 प्रत्याशियों ने दमखम से चुनाव लड़ा है। 24 अक्तूबर को हुए चुनाव में 5206 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। शनिवार को बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। काउंटिंग हॉल से लेकर बाहर तक चप्पा-चप्पा सीसीटीवी से लैस किया गया है। देर शाम तक अध्यक्ष और महामंत्री पद पर परिणाम घोषित हो जाएगा।