RAHUL PANDEY
#KANPUR NEWS: बार एसोसिएशन चुनाव (Bar association elections) पुलिस की कड़ी सुरक्षा में होंगे। इसे लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने पूरी तैयारियां कर ली है। डीएवी कॉलेज को सीसीटीवी से लैस किया जाएगा और कंट्रोल रूम से लगातार नजर रखी जाएगी। अफसरों का कहना है कि किसी भी तरह के बवाल और हंगामे पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हैलट अस्पताल में मरीज के साथ खेल, सिर्फ स्क्रू लगा ले लिए प्लेट के 15 हजार रूपए
बैठक में तय की गई रूपरेखा(KANPUR NEWS)
बता दें कि बार एसोसिएशन चुनाव का पुनर्मतदान 26 अप्रैल को डीएवी कॉलेज में होना है। ज्वॉइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने एल्डर कमेटी और प्रत्याशियों के साथ बैठक कर चुनाव को लेकर रूपरेखा तय की।
कानपुर में शस्त्र लाइसेंस की करीब 9000 फाइलें गायब
सीसीटीवी से होगी निगरानी(KANPUR NEWS)
तय हुआ कि कोई भी प्रत्याशी मतदान स्थल के 200 मीटर के दायरे में प्रचार नहीं करेगा और न ही टेंट, पोस्टर, बैनर लगेंगे। बूथ से लेकर निकास तक पुलिस की सुरक्षा रहेगी और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी।
मतदाता पर्ची लाना जरूरी(KANPUR NEWS)
सभी को मूल मतदाता पर्ची लाना जरूरी होगा क्योंकि मोबाइल पर्ची पर क्यूआर कोड की स्टेनिंग नहीं हो सकेगी। तीन बार क्यूआर कोड की स्कैनिंग होगी, इसके बाद भी मतदाता को बैलट पेपर दिया जाएगा।
CM YOGI ORDER: सरकारी कॉलेजों में शुरू किया जाए यह कोर्स
कब है अक्षय तृतीया? मनाने का कारण
वोटिंग के बाद मतदान स्थल पर रुकना बैन(KANPUR NEWS)
वोट डालने के बाद कोई भी मतदान स्थल पर नहीं रुकेगा। ज्वॉइंट जॉइंट कमिश्नरेट आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। एल्डर्स कमेटी से जो कोर्ट ऑफ कंडक्ट मिला है, उसे फॉलो कराया जाएगा।
क्या आप जानते हैं आपके गैस सिलेंडर की भी होती है ‘एक्सपायरी डेट’?, जानें कैसे लगाएं पता
योगी ने कसा सूबे के सरकारी डॉक्टरों पर शिकंजा
(KANPUR NEWS)