KANPUR BIG BREAKING : शुक्रवार को हरीश मखीजा, एक केसर पान मसाला कारोबारी, के ट्रेडर पर जीएसटी ने छापेमारी की। टीम ने नयागंज के जैन कटरा मार्केट में छापेमारी की तो हड़कंप मच गया। टीम ने दस्तावेजों को खंगालना शुरू किया। सूत्रों के मुताबिक करोड़ों रुपए के माल में जीएसटी चोरी लगातार की जा रही थी | KANPUR BIG BREAKING
GST की दो टीमों ने की छापेमारी
जीएसटी (GST) की दो टीमों ने मिलकर कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। छापेमारी की खबर सुनते ही आसपास के कारोबारी घबरा गए। जीएसटी की टीमों ने प्रतिष्ठानों में कागजों की पड़ताल शुरू की। जिसमें करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी पकड़े जाने की सूचना है। टीम अभी भी काम कर रही है।
2 साल पहले भी हुई थी छापेमारी
दो वर्ष पहले, केसर पान मसाला कंपनी को इनकम टैक्स की बड़ी रेड पड़ी थी। उस समय सत्तर करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ था। मुंबई और बंगलुरू में संपत्ति अवैध रूप से खरीदी गई थी। टीम को रियल एस्टेट कंपनी से संपत्ति खरीदने का भी पता चला। उस समय कर चोरी और करोड़ों रुपए के डायवर्जन के सबूत मिले थे।
चुनाव आयोग पर भड़के मुख्य न्यायाधीश अब राजस्थान एवं मध्यप्रदेश में दोबारा चुनाव होंगे !
पुलिस कमिश्नर को हाईकोर्ट ने किया तलब