KANPUR BIG BREAKING NEWS: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) तय कार्यक्रम से देरी से कानपुर पहुंचे। सीएसए हैलीपेड में LUCKNOW जाने के लिए हेलिकॉप्टर में सीएम योगी, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना सवार हुए, लेकिन उडान भरते ही हेलिकॉप्टर कुछ डगमगा गया। KANPUR NEWS
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल के प्रस्तावित कार्यक्रम में बदलाव
कुछ मिनट बाद फिर से हैलीकाप्टर ने उडान भरी। वहीं सीएसए परसिर स्थित कुलपति कार्यालय गेट पर प्रवेश को लेकर प्रशासनिक अफसरों और वहां मौजूद सिक्योरिटी पुलिस वालों से खासी बहस हुई। प्रशासनिक अफसर ने आरोप लगाया गया कि पुलिस अफसरों के वाहनों को प्रवेश दे दिया जा रहा लेकिन प्रशासनिक अफसरों के वाहनों को बाहर रोक दिया जा रहा है।
प्रशासनिक अफसर और सिक्यूरिटी पुलिस के बीच बहस
एक प्रशासनिक अफसर और वाहनों के प्रवेश में लगे सिक्यूरिटी पुलिस के बीच काफी बहस हो गई। नौबत यह आ गई कि प्रशासनिक अफसर ने अपने आलाधिकारी को फोन कर यह बताया कि पुलिस अपने अफसरों के वाहनों को तो प्रवेश दे रही है, लेकिन प्रशासनिक अफसरों के वाहनों को नो एंट्री कर रही। आलम यह था कि नगर आयुक्त, केस्को एमडी, सभी एडीएम की वाहनों को एंट्री नहीं दी गई।
BREAKING NEWS : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर दौरा स्थगित !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को करेंगे मेट्रो का शुभारंभ
योगी का हेलिकॉप्टर हवा में डगमगाया, देखें VIDEO
CM YOGI का कानपुर में हेलिकॉप्टर हवा में डगमगा गया। तेज हवा के कारण हेलिकॉप्टर का अचानक डायरेक्शन बदला। पायलट ने हालात को भांपते हुए तुरंत हेलिकॉप्टर की लैंडिंग कराई। कानपुर में CM योगी का हेलिकॉप्टर अचानक से डगमगा गया। हवा की वजह से ज्यादा घूम गया। पायलेट ने तुरंत हेलिकॉप्टर को नीचे उतारा। इसके 3 मिनट बाद हेलिकॉप्टर ने दोबारा उड़ान भरी। CM YOGI IN KANPUR
अधिकारियों ने जवाब दिया-सर जल्द ही
PM मोदी 24 अप्रैल को कानपुर आ रहे हैं। उनके आने से पहले CM आज शहर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले घाटमपुर के नेवली पावर प्लांट का निर्माण काम देखा। यहां पर अधिकारियों से पूछा-फिनिशिंग कब तक पूरी हो जाएगी? अधिकारियों ने जवाब दिया-सर जल्द ही। दरअसल, मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक 7 किलोमीटर दूरी पर 5 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं।
मिर्जापुर के मंडलायुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी सबसे अमीर, जैकब के नाम कोई संपत्ति नहीं
UTTAR PRADESH का सबसे अमीर डीएम कौन ?
जिसका PM लोकार्पण करेंगे। इसके बाद नयागंज से रावतपुर स्टेशन तक मेट्रो में सफर किया, जिसे पूरा करने में करीब 8 मिनट लगे। साथ में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, मंत्री राकेश सचान, महापौर प्रमिला पांडेय और सांसद रमेश अवस्थी रहे।
cm योगी ने मेट्रो में 9 मिनट तक सफर किया
CM योगी ने नयागंज मेट्रो से रावतपुर मेट्रो स्टेशन तक सफर किया। जो करीब 9 मिनट का था। इस दौरान उनके साथ मंत्री, विधायक और विधानसभा अध्यक्ष मौजूद रहे।
India Justice Report 2025 : देश में 18 बड़े राज्यों में यूपी का 17वें नंबर