KANPUR BIG BREAKING NEWS, : राजस्व बोर्ड ने एक शिकायत के मामले में जांच करने के बाद सदर तहसील में तैनात नायब Tehsildar जबर सिंह को डिमोशन कर अमीन बनाया है। बोर्ड से आए आदेश के बाद जबर सिंह को फर्रुखाबाद वापस मूल पद अमीन पर भेज दिया गया है।
KANPUR NEWS : मार्केट की किस दिन रहेगी साप्ताहिक बंदी, प्रशासन ने जारी किया आदेश
SDM SADAR ऋतुप्रिया ने बताया कि मामले में जबर सिंह के खिलाफ राजस्व परिषद में शिकायत हुई थी। बोर्ड से मिले आदेश के तहत जबर सिंह को रिलीव कर दिया गया है। दोनों प्रोन्नति निरस्त करते हुए जबर सिंह को फर्रुखाबाद में मूल पद अमीन पर भेजा गया है।
राजस्व परिषद में शिकायत
नायब तहसीलदार जबर सिंह के खिलाफ एक सहकर्मी ने राजस्व परिषद में शिकायत की थी। आरोप था कि जबर सिंह ने दस्तावेजों में गड़बड़ी या तथ्यों को छिपाने या गलत जानकारी देकर विभागीय प्रोन्नति पाई है। इस मामले की जांच बोर्ड ने शुरू की। जांच में जबर सिंह दोषी मिले तो बोर्ड ने कार्रवाई करते हुए दोनों प्रोन्नति को निरस्त कर दिया। बोर्ड ने डिमोशन की कार्रवाई करते हुए जबर सिंह को मूल तैनाती फर्रुखाबाद और मूल पद अमीन पर भेजने का निर्देश दिया है।