KANPUR BIG BREAKING NEWS : IGRS की गिरी रैंकिंग की गाज अफसरों पर गिरना शुरू हो गई है। SDM नरवल, BDO चौबेपुर और जलकल महाप्रबंधक पर कार्रवाई की गई, वहीं नगर आयुक्त को तल्ख लेटर लिखकर संबंधित अफसरों का उत्तरदायित्व निर्धारित किए जाने को लिखा गया है।
नंबर बढे़ लेकिन रैंकिंग गिरी, 75 जिलों में 53वां KANPUR NAGAR
शिकायतों के निस्तारण में मिल रहे निगेटिव फीडबैक के चलते जिले की IGRS रैंकिंग लगातार गिर रही है, इसपर डीएम ने एक्शन लिया है। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) ने बताया कि लापरवाह अफसरों पर लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी।
रीजेंसी अस्पताल पर विधायक के लगाए आरोपों की जांच करेगी प्रशासनिक टीम
शासन की ओर से जनता की शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को प्राथमिकता रखी गई है। आईजीआरएस में होने वाली शिकायतों पर शासन लगातार निगाह रखे हुए है और इसके तहत जिलों की रैंकिंग दी जाती है। आईजीआरएस रैंकिंग में जिला चार अंक लुढ़का, लेकिन शिकायत निस्तारण में संतुष्टि का प्रतिशत बढ़ा है। दिसंबर माह में प्रदेश में 49वें पायदान पर रहा जिला इस माह 53वें स्थान पर पहुंच गया है। जनवरी की रैंकिंग में 130 में 118 अंक मिले। दिसंबर में यह अंक 115 था। कुल अंकों में 90.77 प्रतिशत अंक मिले हैं।
इनपर हुई कार्रवाई
बीडीओ चौबेपुर चंद्रमणि तत्कालीन बीडीओ घाटमपुर को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। इन्होंने 15 शिकायत तय समय सीमा के बाद निस्तारित की, साथ कई शिकायतों के निस्तारण पर निगेटिव फीडबैक मिला
SDM नरवल ऋषभ वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नौ शिकायतों का निस्तारण डिफाल्टर होने के बाद किया गया।
जलकल महाप्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया, शिकायतों के निस्तारण में निगेटिव फीडबैक कई रहे।