KANPUR BIG BREAKING: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की कल 13 नवंबर को चमनगंज नाला रोड पर होने वाली जनसभा को अनुमति नहीं मिली है। KANPUR BIG BREAKING
डीएम साहब की नहीं सुनते अफसर, नोटिस के बाद भी सीएम डैश बोर्ड की गिरी रैंकिंग
‘बिका हुआ सामान वापस नहीं होगा…’, लिखने वाले दुकानदारों की अब खैर नहीं
सपा नगर महासचिव बंटी सेंगर ने बताया कि…
सपा मुखिया की चमनगंज में जनसभा को पुलिस ने सुरक्षा कारणों से अनुमति नहीं दी है। जीआईसी के लिए अनुमति मांगी गई है। सीसामऊ क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर के मुताबिक जीआईसी ग्राउंड की अनुमति सपा ने मांगी है। उनको परमीशन दे दी गई है।
अब सपा नेताओं ने जनसभा कराने के लिए जीआईसी ग्राउंड मांगा है। यहां पर पार्टी नेताओं की टीम ने निरीक्षण भी किया। सपा नेताओं के मुताबिक प्रशासन ने घनी आबादी और तंग रास्ता होने की वजह से मंजूरी नहीं दी है।
4 साल के बच्चे को बेरहमी से पीटा
पुलिस ने इसलिए नहीं दी एनओसी…
पुलिस ने सपा नेताओं से कहा कि अखिलेश को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा हासिल है। नाला रोड पर जनसभा कराने से पूरा रास्ता बंद होगा।
जनसभा होगी तो इमरजेंसी की स्थिति में वैकल्पिक रास्ता नहीं मिल सकेगा। इसलिए पुलिस ने एनओसी नहीं दी है। एनओसी न मिलने से सीसामऊ के रिटर्निंग ऑफिसर ने अनुमति नहीं दी।
पांच मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की टीम का छापा
ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाओं का गढ़ बना कानपुर