KANPUR BIG BREAKING: कानपुर (KANPUR) के बिधनू में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करने के दौरान तेज रफ्तार पिकअप सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई। हादसे में पिकअप सवार चार लोगों की मौत हो गई। वहीं छह से ज्यादा लोग घायल हैं।
SC का पटाखों पर लगे बैन को हटाने से इनकार
हादसे की सूचना पर डीसीपी रविंद्र कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। कानपुर डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार समेत सर्किल फोर्स के साथ बिधनू सीएचसी पहुंचे है। पुलिस हादसे को लेकर जानकारी जुटा रही है। वहीं मृतकों की पहचान भी की जा रही है।KANPUR BIG BREAKING
ग्रीनपार्क, होटलों, अस्पतालों, स्कूलों, कारखानों में भू जल एनओसी नहीं
भू जल चोरी रोकने में विभाग नाकाम
पहुंचे राहगीर(KANPUR BIG BREAKING)
हादसा बिधनू थाना क्षेत्र के अफजलपुर गांव के पास शाम साढ़े चार बजे हुआ। बताया जा रहा है कानपुर से घाटमपुर जा रही तेज रफ्तार पिकअप ट्रैक्टर ट्राॅली को ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे डंपर से उसकी टक्कर हो गई। जिसके बाद चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस घायलों को सीएचसी लेकर पहुंची, इस भीषण हादसे में कई घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया। इसमें एक मासूम बच्ची और महिला समेत चार को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
भर्ती बहन को देखने अस्पताल में गया था परिवार(KANPUR BIG BREAKING)
सीएचसी पहुंची भदरस गांव निवासी रुकसाना ने बताया कि उनकी बहन कानपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती थी। जिन्हें देखने उनकी मां शहनाज (45) के साथ उनकी मौसी हाजरा, मौसिया कुदरतदीन (43), भोलू (5) पुत्र तौफीक, शिफा (2), सादिक (45), मुन्ना (50) कानपुर गए थे। वहां से पिकअप में सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया। अभी कौन-कौन घायल है, किसकी मौत हुई ये, हमें पता नहीं चल पाया है। सभी घायलों को हैलट भेजा गया है। पिकअप में 12 लाेग सवार थे।