KANPUR BIG NEWS: कानपुर के जीटी रोड पर बस और कार में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 2 महिला टीचर समेत 3 लोगों की मौत हो गई। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कार में 3 महिला टीचर और ड्राइवर सवार थे। KANPUR BIG NEWS
कानपुर में पीएम दौरे से पहले 9 IAS officers Transfer
UTTAR PRADESH का सबसे अमीर डीएम कौन ?
यह हादसा बिठूर थाना क्षेत्र के नारामऊ के पास हुआ। मृतकों की पहचान शिवली रोड निवासी टीचर आकांक्षा मिश्रा (35), बर्रा निवासी अंजुला मिश्रा (41) और कल्यानपुर निवासी विशाल द्विवेदी (27) के रूप में हुई है। घायलों में गोवा गार्डेन निवासी टीचर ऋचा अग्निहोत्री और पनकी निवासी अशोक कुमार शामिल हैं।
महिला टीचर्स उन्नाव में पढ़ाती थीं। तीनों को छोड़ने के लिए कार उन्नाव जा रही थी। इसी दौरान कार ने एक बाइक सवार टीचर को टक्कर मार दी। इसके बाद ड्राइवर घबरा गया और भागने लगा, तभी सामने से आ रही बस से टक्कर हो गई।
हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को बुलाया गया। इसके बाद टीचर्स को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 2 महिला टीचर और ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया।
KANPUR NEWS: 250 योजनाओं की सौगात देंगे PM मोदी
पुलिस के मुताबिक…
आकांक्षा मिश्रा, ऋचा अग्निहोत्री और अंजुला मिश्रा उन्नाव पढ़ाने जाती थीं। हर दिन की तरह तीनों टीचर्स को ड्राइवर विशाल द्विवेदी ने रिसीव किया। उन्हें लेकर उन्नाव के लिए रवाना हुआ।
नारामऊ में सीएनजी भराने के लिए विशाल ने जैसे ही हाईवे पर बने कट से कार मोड़नी चाही, तो बगल में चल रही बाइक से कार टकरा गई। बाइक पर शिक्षक अशोक कुमार सवार थे, जो बिल्हौर के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने जा रहे थे। हादसे में बुरी तरह घायल हो गए।
भागने के चक्कर में बस से टकराई कार
टक्कर होने के बाद ड्राइवर घबरा गया और कार भागने लगा। इसी दौरान निजी ट्रैवल्स की बस से आमने-सामने टक्कर हो गई। कार में सवार विशाल, आकांक्षा मिश्रा, अंजुला मिश्रा और ऋचा अग्निहोत्री कार के अंदर ही फंस गए।
कार का शीशा तोड़कर महिला टीचर्स को बाहर निकाला
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर महिला टीचर्स और ड्राइवर को बाहर निकाला। आकांक्षा मिश्रा, अंजुला मिश्रा और विशाल को हैलट अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने आकांक्षा और अंजुला को मृत घोषित कर दिया।
विशाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। ऋचा अग्निहोत्री की हालत गंभीर है, उन्हें रामा अस्पताल मंधना के ICU वार्ड में भर्ती किया गया है, जबकि बाइक सवार अशोक कुमार का इलाज निजी वार्ड में चल रहा है।
बस चालक फरार, सड़क पर लगा जाम
हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। बस में निजी फैक्ट्री के कर्मचारी सवार थे, जिन्हें कोई चोट नहीं आई। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया था, जिसे हटाने के लिए पुलिस ने क्रेन बुलवाकर वाहनों को सड़क से हटवाया।
मृतक ड्राइवर के दोस्त अजय शर्मा ने बताया- इनकी गाड़ी स्कूल में लगी थी। रोज टीचर को लेकर स्कूल जाते थे। सुबह पता चला कि गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। नारामऊ के पास सामने से डंपर आ गई और साइड से गाड़ी निकालने पर सामने से आ रही बस से टकरा गई।