KANPUR BIG NEWS : कई होटलों में छापेमारी कर सुर्खियों में रहने वाले एडीसीपी ईस्ट आकाश पटेल अब एक दफा फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल कानपुर में महाराजपुर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल पद्माकर द्विवेदी का आरोप है कि IPS ADCP ईस्ट आकाश पटेल ने पहले उन्हें अपने ऑफिस में बुलाया और फिर गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद उन्होंने मुर्गा बनाकर डंडे से पिटाई कर दी।
IAS TRANSFER : IAS अक्षत वर्मा VARANASI के नए नगर आयुक्त
एडीसीपी आकाश पटेल ने बताया कि 18 अक्टूबर को थाना महाराजपुर में सूरज नामक व्यक्ति की कुछ व्यक्तियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इस घटना के बारे में थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है। पुलिस कमिश्नर डॉ. आरके स्वर्णकार ने बताया कि उनके पास अभी तक कॉन्स्टेबल ने शिकायत नहीं की है। सोशल मीडिया पर ADCP EAST के कॉन्स्टेबल से मारपीट का आरोप और मेडिकल रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान लिया है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
आठ टीमों की तीन सर्राफा कारोबारियों पर एक साथ छापेमारी
थैलेसीमिया के मरीजों को नहीं मिल पा रहा ‘आयरन चिलेटिंग’
सिपाही का कहना है कि शिकायत के बाद भी जब पुलिस के आला अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की तो पिटाई के बाद अपनी मेडिकल रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। मेडिकल रिपोर्ट सामने आने के बाद शासन ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
गाली-गलौज करते हुए मुर्गा बनने को कहा
महाराजपुर थाने में कॉन्स्टेबल पदमाकर द्विवेदी तैनात हैं। पद्माकर द्विवेदी के मुताबिक 18 अक्टूबर को एडीसीपी ईस्ट आकाश पटेल ने उन्हें अपने दफ्तर में बुलाया था। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए मुर्गा बनने को कहा। कॉन्स्टेबल ने मुर्गा बनने से इनकार किया तो उन्होंने वहां मौजूद दो कॉन्स्टेबलों से जबरन मुर्गा बनवाया और डंडे से पीटा। इसके बाद कॉन्स्टेबल चिल्लाते हुए एडीसीपी ईस्ट के कमरे के बगल में स्थित डीसीपी केबिन पहुंचकर डीसीपी को पूरी बात बताई।
लेकिन मामले पर किसी ने भी सुनवाई नहीं की
सिपाही का कहना है कि DCP ने कानपुर पुलिस कमिश्नर (police commissioner) को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद कॉन्स्टेबल JCP आनंद प्रकाश तिवारी के पास पेश हुआ और पूरी बात बताई। अपनी चोटों को भी दिखाया। इसके बाद जेसीपी ने पुलिस कमिश्नर को भी मामले की जानकारी दी, लेकिन मामले पर किसी ने भी सुनवाई नहीं की। जब कहीं भी सुनवाई नहीं हुई तो शुक्रवार को कॉन्स्टेबल ने अपनी मेडिकल रिपोर्ट के साथ मामले को सोशल मीडिया पर वायरल करवा दिया। इसके बाद पूरे मामले का एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर से पूरे मामले की जांच रिपोर्ट तलब की है।
सिपाही का ये भी आरोप
सूत्रों की मानें तो एडीसीपी आकाश पटेल मूल रूप से फतेहपुर के रहने वाले हैं। उनका कार्यक्षेत्र फतेहपुर के बॉर्डर तक हैं। सिपाही का आरोप है कि एडीसीपी ने अपने साले की जन्मदिन पार्टी कराने के लिए महाराजपुर थाना प्रभारी और कॉन्स्टेबल को एक महंगे रिसॉर्ट बुक कराने की जिम्मेदारी दी थी। लेकिन करीब 3 लाख का खर्च कॉन्स्टेबल और महाराजपुर थाना प्रभारी के बजट से बाहर था। इसके चलते रिसॉर्ट बुक कराने से इनकार कर दिया था। सिपाही का ये भी आरोप है कि एडीसीपी ने एक रिश्तेदार के लिए जबरन एक जमीन पर भी कब्जा करवाया है। जिसका महाराजपुर थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला और खास तौर पर सिपाही पदमाकर विरोध किया था। इन्हीं सब बातों को लेकर एडीसीपी खफा थे।
ADCP आकाश पटेल ने बताया
ADCP आकाश पटेल ने बताया कि 18 अक्टूबर को थाना महाराजपुर में सूरज नामक व्यक्ति की कुछ व्यक्तियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इस घटना के बारे में थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है। एडीसीपी का कहना है कि हत्या के आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया है कि उन्होंने खुद सूरज को घर में बंद करके पीटा था लेकिन कॉन्स्टेबल पद्माकर द्विवेदी ने कहा था कि किसी को सच मत बताना और पुलिस से कहना कि सूरज को भागते समय चोट लग गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस बात की रिपोर्ट 19 तारीख को भेज दी गई थी जिस पर डीसीपी ईस्ट द्वारा जांच चल रही है।