KANPUR BIG NEWS : परमट में GANGA नदी में नहाने के दौरान डूब रहे चार दोस्तों में तीन को गोताखोरों ने बचा लिया, लेकिन एक लापता है। तीनों ने करीब 5 घंटे बाद परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद उन्हें बेटे के डूबने की जानकारी हुई। पुलिस और गोताखोर लापता किशोर की तलाश में लगे हैं।
कानपुर में गंगा का पानी आचमन लायक नहीं
एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि बच्चे के डूबने की सूचना कई घंटे बाद मिली है। इसके चलते उसका कोई सुराग नहीं मिला पा रहा है। फिर ग्वालटोली थाने की पुलिस गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे यशराज की तलाश में जुटी है।
उत्तराखंड में बद्रीनाथ दर्शन के लिए जा रहा ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरी, 8 की मौत
साल की सबसे बड़ी एकादशी पर जरूर करें यह एक काम
रिस्क जोन में पहुंच गए
बताया कि बर्रा दामोदर नगर के रहने वाले 16 से 17 साल के लड़के यशराज उर्फ यश (17), कृष्णा शुक्ला, छोटू यादव और रुद्र घर में बगैर घरवालों को बताए गंगा बैराज गंगा नहाने पहुंचे थे। वहां पर पुलिस की सख्ती देख कुछ देर रुके और फिर परमट घाट पर गंगा नहाने पहुंच गए। चारों दोस्त घाट पर बांस को पार करके रिस्क जोन में पहुंच गए और गंगा में नहाने लगे। इस दौरान यशराज उर्फ यश गंगा में डूबने लगा। उसे बचाने तीनों दोस्त भी उसकी तफ बढ़े तो वह सब भी डूबने लगे।
गोताखोरों ने तीन को बचाया
किशोरों की चीख-पुकार सुन वहां मौजूद गोताखोर और नाविकों ने तीन को बाहर निकाला। यश गंगा में डूब गया, इस दौरान नाराज नाविकों ने तीनों को पीटा भी कि इतनी गहराई में गंगा नहाने क्यों उतर गए हो। इसके बाद तीनों घाट से भाग निकले और किसी को सूचना नहीं दी।
यशराज के परिजनों ने जब उसकी तलाश शुरू की तब कृष्णा शुक्ला ने बताया कि यश परमट में गंगा नहाने के दौरान डूब गया है। इसके बाद परिवार के लोग भागकर परमट पहुंचे। ग्वालटोली थाने की पुलिस को सूचना दी। बेटे के डूबने की खबर मिलते ही यशराज के पिता वीरेंद्र सिंह और मां रमा बेहोश हो गईं। मोहल्ले के लोगों ने उन्हें किसी तरह संभाला। यशराज की बहन भी रो-रो कर बदहवास हो गई। KANPUR NEWS