KANPUR BIG NEWS : पिछले साल गर्मी में हुई कई मौतों के बाद भी प्रशासन ने अब तक इससे निपटने के लिए कोई रूपरेखा तैयार नहीं की है। मौसम विभाग की माने तो इस दफा गर्मी पिछले सभी रिकार्ड तोडेगी। KANPUR BIG NEWS
‘प्राइवेट पार्ट छूना रेप की कोशिश नहीं…, टिप्पणी पर भड़का सुप्रीम कोर्ट
‘चुनावी धोखाधड़ी’, आपने यह शब्द सुना होगा, मैं इसे खत्म करने जा रहा हूं,’
मार्च के अंत में ही गर्मी का सितम शुरू हो गया है। हीटवेव शुरू हो गई और मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार कर सकता है। वहीं शासन के आदेश के बाद भी अब तक आपदा विभाग ने कोई भी तैयारी नहीं की है। न तो अब तक प्याऊ कहां लगाए जाएंगे छांव के लिए क्या व्यवस्था की जाएगी इसको लेकर कोई भी जानकारी नहीं है।
आपदा विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में विभागों को लेटर भेजा गया है, जल्द ही मीटिंग कर स्थान चिह्नित किया जाएगा। साथ ही विभागों को प्याऊ की जिओ लोकेशन भेजे जाने को कहा जाएगा।
ATM interchange Fee: 1 मई से बैलेंस चेक करने पर अब ज्यादा लगेगा चार्ज…
अशोक, गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसाले दूसरी जांच में भी फेल तो कुछ हो गए पास
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि हीट वेव के आसार बन रहे हैं।
सीएम ने दिए हैं यह आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेजी से बढ़ रही गर्मी को देखते हुए लू (हीट वेव) से बचाव के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। लू से बचाव के लिए योगी ने अधिकारियों से दो टूक कहा कि इसके कारण एक भी जनहानि नहीं होनी चाहिए।
अभियान चलाकर लोगों को भी लू से बचाव के लिए जागरूक किया जाए। जिला व तहसील स्तर पर कारण, बचाव व तैयारियों के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके लिए डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड व होर्डिंग लगाई जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ जिलों में अभी से लू जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। भीड़भाड़ वाली जगहों व संस्थानों के पास शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए। जंगली जीवों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वन विभाग वन रक्षकों व वन कर्मियों की जवाबदेही तय करे।
पिछले साल हुई मौत, डाक्टर तक बेहोश
भीषण गर्मी में हुई मौतों के आंकडे यह बयान करते रहे कि प्रशासन हो या नगर निगम किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। बानगी यह रही कि प्रशासन ने माना ही नहीं की मौत गर्मी से हुई। स्थिति यह रही कि पोस्टमार्टम हाउस फुल हो गया, लाशों की सडांध से डाक्टर तक बेहोश हो गए। लाश ले जाने वाले वाहन कम पड गए।
कुछ पुराने उदाहरण (2024)
6 लावारिश शव सड़क पर मिले
रावतपुर थाना क्षेत्र के नमक फैक्ट्री चौराहा स्थित ऐश्वर्य अपार्टमैंट के सामने करीब 55 वर्षीय एक अधेड़ का शव पड़ा मिला। इलाके के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि गर्मी की वजह से गिरकर मौत हो गई।
जाजमऊ के वाजिदपुर में ट्रांसफाॅर्मर के बगल एक बुजुर्ग का शव पड़ा मिला। बाबूपुरवा के जंगलीदेवी मंदिर के पास एक बुजुर्ग का शव पड़ा मिला। इसी तरह सचेंडी में फेरी लगाकर नमकीन बेचने वाले बुजुर्ग का शव पड़ा मिला। इसे भी गर्मी से मौत का मामला माना जा रहा है।
हरबंशमोहाल में 25 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। सुतरखाना निवासी रॉयल विला होटल के मालिक शैलेंद्र कुमार साहू ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि दोपहर 12:30 बजे एक युवक पश्चिम वाली गली में बैठ गया, 15 मिनट बाद देखा गया तो उस व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। जिसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया परंतु शिनाख्त नहीं हो सकी।
चलते-फिरते सड़क पर तोड़ दिया दम (2024)
केस-1:अकेले रहने वाले अधेड़ की गर्मी से मौत
रावतपुर थाना क्षेत्र के थारू बस्ती में रहने वाले सुमित कुमार (55) किराए के मकान में अकेले रहते थे। जबकि उनके दो बेटे ऋषभ और पंकज कानपुर में ही अलग-अलग जगह किराए पर रहते थे। उनके कमरे से दुर्गंध आने पर मकान मालिक ने सोमवार को बेटे को जानकारी दी। बेटा घर पहुंचा तो पिता सुमित का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। कमरे में सिर्फ टेबल फैन था। माना जा रहा है कि गर्मी से अधेड़ सुमित की मौत हुई है।
केस-2: गर्मी और बेचैनी के चलते ट्रेन से उतरते ही युवक ने दम तोड़ा
इसी तरह महाराजगंज के नोतनवा थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी रवि प्रताप त्रिपाठी (36) दिल्ली से नोतनवा जा रहे थे। ट्रेन में गर्मी लगने पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उतर गए। इसके बाद यात्री प्रतीक्षालय में पहुंचे और पानी पीते-पीते गश खाकर जमीन पर गिर पड़े। सूचना पर रेलवे स्टाफ उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। जांच के दौरान डॉक्टरों ने रवि त्रिपाठी को मृत घोषित कर दिया।
केस-3: बाइक से गिरकर व्यापारी मौत
शास्त्री नगर में रहने वाले अरविंद विश्वकर्मा (41) लोहे की ग्रिल बनाने का कारखाना चलाते थे। गोविंद नगर किसी काम से जा रहे थे। गोविंद नगर में अचानक चक्कर आकर गिर गए। जब तक वहां मौजूद लोगों ने उन्हें सभाला और छाया में बैठाकर पानी दिया। इस दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची गोविंद नगर पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद परिवार के लोगों को जानकारी दी और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
केस-4: सिक्योरिटी गार्ड गश खाकर गिरा और मौत
इसी तरह अनवरगंज थाना क्षेत्र की बांसमंडी में फर्रुखाबाद निवासी विष्णुकांत त्रिपाठी (43) सिक्योरिटी गार्ड थे। सोमवार को अचानक गर्मी के चलते उनकी तबीयत खराब हुई और कमरे में ही दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी मिलने पर व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी। अनवरगंज पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद परिवार के लोगों सूचना दी और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
सड़क पर पड़े मिले तीन शव
कानपुर देहात के रूरा निवासी गणेश अवस्थी (58) का शव चकेरी की सनिगवां चौकी के पास पड़ा मिला। परिजनों ने गर्मी के कारण मौत की आशंका जताई है। इसी प्रकार अनवरंगज थानाक्षेत्र में 45 वर्षीय पुरुष का शव मिला। वहीं, रायपुरवा क्षेत्र में 35 वर्षीय युवक का अज्ञात शव पड़ा मिला।
कानपुर समेत 20 जिलों में हीट वेव का यलो अलर्ट
यूपी में गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। कानपुर समेत 20 जिलों में हीट वेव का यलो अलर्ट, अप्रैल के पहले हफ्ते से बढ़ जाएगी धूप की तल्खी। उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से और बुंदेलखंड के इलाकों में बुधवार को तपिश से लोगों का बुरा हाल रहा। बृहस्पतिवार के लिए मौसम विभाग की ओर से प्रयागराज, वाराणसी समेत प्रदेश के 13 जिलों में उष्ण दिन की चेतावनी जारी की गई है। अच्छी खबर ये है कि 27 मार्च से अगले दो-तीन दिन तेज रफ्तार पछुआ हवाएं चलेंगी और तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट से तात्कालिक राहत मिलेगी।