KANPUR BIG NEWS : डीएम Jitendra Pratap Singh ने सोमवार को कचहरी स्थित निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग (Multilevel Parking) का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने स्ट्रक्चर में खामियां पकड़ी। निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग में दर्जनों खामियां मिली। KANPUR BIG NEWS
3 राज्यों में बर्फबारी, 11 में कोहरा, पारा 3.4º पहुंचा
डीएम (DM Jitendra Pratap Singh) ने प्रोजेक्ट मैनेजर को नोटिस जारी करने के साथ ही जांच कमेटी का गठन किया है। डीएम ने बताया कि स्ट्रक्चर में कमियां पाया जाना गंभीर बात है। निर्माण क्वालिटी भी ठीक नहीं है। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) ने बताया कि एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार (ADM City Dr. Rajesh Kumar) की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। इसमें अपर नगर आयुक्त और एई पीडब्लूडी भवन को भी जांच कमेटी में शामिल किया गया है।
सरेआम छत से ताबड़तोड़ फायर और पथराव, एक युवक को गोली लगी, VIDEO
बीम में भर दी प्लास्टिक की बोरियां
कचहरी और कलेक्ट्रेट के चारों तरफ पार्किंग की बड़ी समस्या है। इसको लेकर स्मार्ट सिटी फंड से 48 करोड़ रुपए से 388 कारों और 200 बाइक पार्क करने के लिए पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। डीएम ने बताया कि स्ट्रक्चर में कमियां पाई गई हैं। बीम तक को रिपेयर किया गया है। पार्किंग की बीम में प्लास्टिक की बोरियां भर दी गई हैं, इन्हें निकाला भी नहीं गया है। मौके पर डीएम (DM) ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। वहीं प्रोजेक्ट मैनेजर को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
महाकुंभ में भीषण आग पर Gita प्रेस का बड़ा दावा, मजिस्ट्रेट जांच का आदेश
महाकुंभ मेले में आग की तस्वीरें, लाखों के नोट जले
तय समय सीमा से पीछे चल रहा है निर्माण
फरवरी-2024 में पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। इसकी डेडलाइन अगस्त-2025 तक है। लेकिन डेडलाइन से काम पीछे चल रहा है। डीएम को ठेकेदार ने बताया कि एक महीने और लेकर तेज गति से काम को पूरा कर दिया जाएगा। डीएम (DM) ने इस पर भी नाराजगी जताई।