KANPUR BIG NEWS : थियेटर में फिल्म के साथ स्नैक्स खाने वालों के लिए यह खबर है। खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम को जेड स्क्वायर मॉल (Z Square Mall) स्थित पीवीआर आईनॉक्स (PVR INOX: Z Square) में एक्सपायर खाद्य सामग्री मिली है। KANPUR BIG NEWS
लगातार चढ़ रहा पारा, अप्रैल में चलेगी लू, अब तेजी से चढ़ेंगे तापमान
‘हीट वेव से बचाव का हो पुख्ता इंतजाम’, डीएम बोले-
इनमें कुछ तो एक्सापायरी छुपाने के लिए नई डेट का स्टिकर तक लगाया गया है। फ्रिज में रखी खाद्य सामग्री भी एक्सपायरी मिली। । कई अनियमितताओं के मद्देनजर टीम ने कुछ जगह सील करते हुए नोटिस जारी किया है।
सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय संजय प्रताप सिंह ने बताया कि खाद्य सामग्री के एक्सपायरी पर नई डेट का स्टिकर लगाए जाने काफी गंभीर मामला है। इस संबंध में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही अन्य सिनेमा घरों की भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
मिलावटी खाद्य पदार्थ से बचाव के लिए खाद्य विभाग की टीम लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है। टीम ने बडा चौराहा, आजाद नगर, जरीब चौकी, डिप्टी पडाव और विशाल मेगा मार्ट से साबूदाना, मूंगफली, कुट्टा आटा, दाल मखनी, सिंघाडा आटा, सेंधा नमक का नमूना लिया है। नमूनों को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा।
नगर आयुक्त बोले, राहगीरों के लिए लगेंगे पचास वॉटर कूलर और प्याऊ
KANPUR NEWS : सीएम के आदेश बाद भी गर्मी से निपटने का कोई इन्तजाम नहीं
स्टीकर हटाते ही चौंक पडे अफसर
प्लांट बेस्ड चिकन पेटिज जिसकी कीमत 195 रूपये है, का जब एक्सपायरी के स्थान पर लगा स्टीकर टीम ने हटाया तो चौंक पडे। 18 अगस्त 2024 को एक्सपायर हुआ पैकेट धडल्ले से बेचा जा रहा था। इसके बाद टीम ने कई आइट्मस को चैक किया जिसमें कुछ में एक्सपायर हो चुका बेचा जा रहा पकडा गया। फ्रिज में रखी खाद्य सामग्री एक्सपायरी मिली। टीम ने पनीर, तंदूरी स्प्रेड, सोयाबीन ऑयल के नमूने लिए हैं।
मौसम विभाग का अनुमान- इस बार हीटवेव के दिन दोगुने होंगे