KANPUR BIG NEWS : कानपुर (KANPUR) में एक बार फिर से नयागंज पीपलकोठी सर्राफा बाजार से एक सर्राफ दो कारोबारियों का करीब 1 करोड़ का सोना लेकर भाग निकला। 20 दिन बाद भी दुकान नहीं खुलने पर पड़ताल शुरू की तब पता चला कि बाजार से कई लोगों को सोना लेकर सर्राफ भाग निकला है। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह (DCP East Shravan Kumar Singh) ने बताया कि दो व्यापारियों ने तहरीर दी है। करीब 90 लाख के जेवरात लेकर भागने का मामला सामने आया है। उधर सर्राफ के परिवार वालों ने भी हनुमंत विहार थाने में सर्राफ हरिओम गुप्ता और उसकी पत्नी सुमति गुप्ता के लापता होने पर गुमशुदगी दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही भागे हुए सर्राफ को सामने लाकर मामले में पूछताछ की जाएगी। KANPUR BIG NEWS
तिहाड़ से बाहर आने के बाद CM केजरीवाल का पहला बयान
दो सर्राफा कारोबारियों ने दी तहरीर
श्याम नगर में रहने वाले राज कुमार गुप्ता की नयागंज पीपल वाली कोठी सर्राफा मार्केट में राजू भाई ज्वैलर्स के नाम से सर्राफा कारोबार है। राजकुमार ने बताया कि पीपल वाली कोठी चौराहा पर ही हरिओम गुप्ता की श्री राधा वल्लभ ज्वैलर्स के नाम से ज्वैलरी शॉप है। हरिओम गुप्ता ने 20 अप्रैल को 560 ग्राम सोने के जेवरात ले गया था। हर बार की तरह कहा था कि कस्टमर का पेमेंट मिलते ही भुगतान कर देगा। व्यापारी ने सालों से व्यापार होने के चलते कोई संदेह नहीं किया। लेकिन एक सप्ताह से ज्यादा होने पर माथा ठनका तो कानपुर नयागंज सर्राफा मार्केट (Kanpur Nayaganj Saraffa Bazar) के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा को पूरे मामले की जानकारी दी।
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय
तब पता चला कि हरिओम गुप्ता बाजार के ही अंशिका ज्वैलर्स के मालिक संदीप मिश्रा से भी 800 ग्राम के जेवरात लेकर भागा है। 29 अप्रैल से फोन भी बंद कर दिया। बाजार में इसकी चर्चा हुई तब सामने आया कि कई कारोबारियों का करोड़ों का सोना लेकर सर्राफा कारोबारी भागा है, लेकिन अभी तक सिर्फ दो लोगों ने ही शनिवार को कलक्टरगंज थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाजार से कई लोगों के करोड़ों के जेवरात लेकर भागने की बात सामने आया है, लेकिन सिर्फ दो लोगों ने लिखित तहरीर दी है। पुलिस जांच में जुटी है।
पत्नी के बीमारी होने की बात कह, फिर फोन स्विच ऑफ
सर्राफा कारोबारी राजू भाई ज्वैलर्स के मालिक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि 20 अप्रैल को जेवरात ले गया था। दो दिन बाद फोन करने पर हरिओम गुप्ता ने कहा कि पत्नी की तबियत खराब है। उसे दिल्ली लेकर आए हैं, इलाज कराने। इसके चलते राजकुमार ने भी बार-बार फोन करना उचित नहीं समझा। लेकिन 29 अप्रैल को हरिओम का फोन स्विच ऑफ हो गया तब सर्राफ मनीष मिश्रा और राजकुमार का संदेह यकीन में बदल गया कि सर्राफ उनके जेवरात लेकर भाग निकला है।
भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने गोरखपुर लोकसभा सीट से किया नामांकन
UP में 25 मई से नौतपा, 48°C तक जाएगा पारा
ICMR : भारत में 56.4 % बीमारियां अनहेल्दी डाइट के कारण