KANPUR BIG NEWS : बृजेन्द्र स्वरूप पार्क स्थित पालिका स्टेडियम के निर्माण में 80 हरे पेड़ों को काट दिया गया है। कई वर्षों पुराने सरकारी पेड़ नीम, पीपल, बरगद, अशोक व फलदार आदि के पेड़ थे। इसको लेकर भाजपा युवा जिलाध्यक्ष हर्षित श्रीवास्तव ने सोमवार को मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग। KANPUR BIG NEWS
किस कारण भगवान श्री कृष्ण का नाम पड़ा लड्डू गोपाल? कथा
‘पंचायत 3’ के बाद ये शो करेंगे एंटरटेन, लिस्ट
दूसरे बड़ा मंगल पर करें सिंदूर के ये उपाय
पालिका स्टेडियम का हो रहा निर्माण
हर्षित श्रीवास्तव ने ज्ञापन में कहा कि TSH स्टेडियम के विकास के नाम पर अनियमित व अवैध रूप से काट दिए गए है, जब जानकारी करी तो ज्ञात हुआ कि उक्त MHPL इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी ने उद्यान विभाग नगर निगम कानपुर से गलत जानकारी देकर 46 वृक्ष निर्माण मे बता कर काटने कि अनुमति प्राप्त कर ली, लोकिन उसके सापेछ मे 80 से अधिक वृक्षों को जड़ से पूरा काट दिया गया है।
नशे में एक्ट्रेस RAVEENA TANDON पर बुजुर्ग महिला से मारपीट का आरोप
जानिए, क्यों इतना पूजनीय है बड़ा मंगल? पौराणिक कथा
24 घंटे ऑक्सीजन देने वाले थे पेड़
उन्होंने कहा कि नियमों को दर किनार करते हुए सैकड़ो साल पुराने वृक्षों को जो कि प्राणियों को शुद्ध ऑक्सीजन देने का कार्य करते थे, जिससे कि अगल बगल पर्यावरण संतुलित रहता था। इसके द्वारा लगाए गए पूर्व मे निर्मित TSH स्टेडियम के AC प्लांट से निकलने वाली प्रदूषित गर्म हवा को भी नियंत्रित करने का कार्य करते थे। उन पेड़ो को क्षेत्रीय नागरिक के पूर्ण विरोध करने के बावजूद भी काटा गया है।
ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर जरूर करें ये काम
बेहद खूबसूरत और अनोखा है सास-बहू मंदिर, जानें
इन शुभ योग में मनाया जाएगा सावन का पहला सोमवार
वट सावित्री पर बरगद का पेड़ न मिलने पर ऐसे करें पूजा