KANPUR BIG NEWS : सीबी सीआईडी (CB CID) का नया भवन बनाने की कवायद शुरू हो गई है। विभाग की ओर से प्रशासन को लेटर जारी कर जमीन की मांग की गई है। करीब आठ हजार वर्ग गज में यह कार्यालय बनाया जाएगा।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर फायरिंग
युवक की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या
प्रशासन ने भी जमीन खोजना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि बगदौधी या बिठूर में कार्यालय खोले जाने के लिए जमीन मुहैया कराई जा सकती है। सीबी सीआईडी के अफसर ने बताया कि नए कार्यालय को लेकर प्रशासन से जमीन मांगी गई है। जमीन मिलने के बाद वहां निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। एसीडीएम सदर प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि सीबी सीआईडी विभाग की ओर से जमीन उपलब्ध कराए जाने के संबंध में लेटर आया है।
ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर के माता पिता समेत 7 पर FIR
यूपी में 10 IPS के ट्रांसफर, डीसीपी कानपुर राम सेवक गौतम को एसपी शामली
ग्वालटोली स्थित सीबी सीआईडी का कार्यालय जर्जर हालत में हो गया। अफसर बताते हैं कि यह कार्यालय किराए के मकान में बना है। इसका मुकदमा चल रहा था, जो विभाग हार गया है। अब कार्यालय को शिफ्ट किया जाना है। इस बाबत जमीन मुहैया कराए जाने को लेकर शासन को लेटर लिखा गया था। शासन की मंजूरी के बाद अब आगे की कार्यवाही की जा रही है।
तीन तहसीलों के शहरी क्षेत्रों के सर्किल रेट में 35 प्रतिशत का इजाफा
प्रशासन से आठ हजार वर्ग गज जमीन उपलब्ध कराए जाने के संबंध में पत्र भेजा गया है। वहीं प्रशासनिक अफसर ने बताया कि सीबीसीआईडी कार्यालय के लिए जमीन खोजी जा रही है। बगदौधी या बिठूर में जमीन उपलब्ध करायी जा सकती है, लेकिन अभी निर्णय नहीं लिया गया है।
सीबीसीआईडी का जोनल कार्यालय
यहां से नौ जिले कानपुर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, झांसी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हमीरपुर की मॉनिटरिंग की जाती है। CB CID के जोनल कार्यालय में एडिशनल एसपी अनिरुद्ध सिंह, डीएसपी वीनित सिंह समेत कई इंस्पेक्टर तैनात हैं।