KANPUR BIG NEWS : अगर आप मरीज हैं और दवाएं असर नहीं कर रहीं तो दवा नहीं दुकान बदल दीजिए। शहर में नकली और मिलावटी दवाओं का कारोबार डिस्काउंट के नाम पर चल रहा है। शहर में बिक रही दवाएं मरीजों की सेहत ठीक करने की बजाए बिगाड़ सकती है। बड़े पैमाने पर गैस, बुखार, यूरीन और एंटीबायोटिक की दवाएं निकली मिली है। KANPUR BIG NEWS
XUV ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर; 8 की मौत
ELVISH YADAV को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
समाज कल्याण अधिकारी का रोका वेतन
ब्लड प्रेशर और विटामिन डी की दवाएं दोयम दर्जे की निकली है। शहर के मेडिकल स्टोर असली दवाओं के साथ नकली दवा मिलाकर बेच रहे है। ऐसे में दवा खाने के बावजूद मरीज सुरक्षित नहीं है। मरीजों की सेहत से खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है। दवाओं को खड़िया और अधूरे मानक के साथ तैयार करके बेचा जा रहा है। यह खुलासा कौशलपुरी के न्यू गगन केमिस्ट से लिए गए 11 सैंपल की जांच में हुआ है। डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नकली दवाओं का कारोबार करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। ड्रग विभाग को अलर्ट किया गया है। अगर वह खुद ठीक से काम नहीं करेंगे तो टीम भेजकर मिलावटखोरों पर कार्रवाई कराई जाएगी, मिलावटखोर बचेंगे नहीं।
नौ दवाएं नकली और दो सब स्टैंडर्ड
ड्रग इंस्पेक्टर ओमपाल सिंह और रेखा सचान की टीम ने नजीराबाद थानाक्षेत्र के कौशलपुरी के पुलकित गुप्ता के न्यू गगन केमिस्ट में छापेमारी की थी। नकली दवा बेचने की संभावना पर उनकी दुकान को सील किया गया था। मौके से करीब 18 सैंपल लिए गए थे। मौके से नकली औषधि ब्रिकी के लिए पाई गई थी। करीब पांच लाख रुपये की दवाओं को सीज किया गया था। ड्रग विभाग की टीम ने सभी 18 दवा के सैंपल जांच के लिए राजकीय जन औषधि प्रयोगशाला लखनऊ भेजे गए थे। वहां से 11 दवाओं के सैंपल की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इसमे से नौ दवाएं नकली और दो सब स्टैंडर्ड के पाए गए है। अब मेडिकल स्टोर मालिक से सवाल जवाब शुरू हो गया है। जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर सीएमएम कोर्ट में मुकदमा होगा। अभी सात दवाओं के सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। जल्द ही दुकान को खोलकर दस्तावेजों को देखा जाएगा। व्हाट्सएप चैटिंग को देखकर मालिक पुलकित गुप्ता का फोन भी कब्जे में लिया गया था। क्रय विक्रय पर रोक लगाई गई थी।
गंगा की लहरों में रोमांच, कनोइंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने बीच गंगा में दौड़ाई बोट
CARDIOLOGY में जन औषधि केंद्र में ब्रांडेड दवाएं मिली, संचालक को नोटिस
ये दवाएं पाई गई नकली
गैस होने पर उपयोग होने वाली पैन्टोसिड, बुखार व बदन दर्द में उपयोग होने वाली जीरोडॉल एसपी, ओमेज डी, पैन डी कैप्सूल, पैनटॉक डी, एंटीबायोटिक गुड सेफ-200, एक्यूमेन्टीन 625, क्लेवम 625, यूरीन इंफेक्शन में उपयोग होने वाली यूरीमैक्स डी नकली पाई गई है। इसी तरह से ब्लड प्रेशर में उपयोग होने वाली टेलमा एच और विटामिन डी का कैप्सूल अप्राइज डी थ्री सब स्टैंडर्ड पाई गई है।
मंडलीय से लेकर जिले में अफसर, सिर्फ खानापूर्ति
जिले में ड्रग विभाग के सहायक आयुक्त औषधि से लेकर दो ड्रग इंस्पेक्टर तक बैठते थे। इसके बावजूद ड्रग विभाग छोटे-छोटे मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई करके अपनी पीठ को थपथपाने में जुटा हुआ है। शहर में खुलेआम बड़े पैमाने पर नकली दवाओं का कारोबार हो रहा है। कार्रवाई के नाम पर मंडलीय टीम से लेकर जिले में खानापूर्ति हो रही है। न्यू गगन केमिस्ट को दवा सप्लाई करने वाले नकली दवाओं के मास्टर माइंड का अभी तक पता नहीं लग सका है।
LOK SABHA ELECTION : क्या होती है आदर्श आचार संहिता
सी विजिल एप और 1950 पर सकेंगे शिकायत : DM राकेश कुमार सिंह
कानपुर, वाराणसी, गोखपुर, आपके शहर में कब पडेंगे वोट, पढें..
क्या है सी विजिल एप और चुनाव में कैसे भड़काऊ भाषण पर लगाएगा रोक