KANPUR BIG NEWS: एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को इतनी भद्दी भद्दी गालियां दी कि उसकी रिकॉर्डिंग सुनकर कलेक्ट्रेट में गुरूवार को जनता दरबार में डीएम (DM Jitendra Pratap Singh) आग बबूला हो गए। KANPUR BIG NEWS
काशी में 15 फरवरी तक नहीं होगा आरती का आयोजन, कमिश्नर बोले…
Transfer of 22 PCS officers in UP
डीएम ने बेटे से कहा कि तुम बेटे नहीं हैवान हो। इस धरती पर कलंक हो। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि बेटे ने मकान पर कब्जा कर लिया और मां को घर से बाहर निकाल दिया। डीएम ने तुरंत आदेश दिए कि मकान को आज ही खुलवा कर मां को कब्जा दिलवाया जाए।
कानपुर (KANPUR) के चौबेपुर निवासिनी महिला के पति का स्वर्गवास दो साल पहले हो चुका था। महिला के चार बेटियों पर एक बेटा कृष्ण मुरारी है। महिला के अनुसार कृष्ण मुरारी शराबी और आवारा है। पति की मृत्यु के बाद से बेटा अपनी बहु के साथ मिलकर उनको गालियां देता था। आरोप है कि बेटा दामादों की हत्या करने की धमकी भी देता था। जब एक बार पीड़ित महिला भगवान के दर्शन करने वृंदावन गई थी तो बेटे ने पीछे से मकान पर ताला लगा दिया और कब्जा कर लिया। KANPUR NEWS
प्रयागराज महाकुंभ जाने से पहले पढ़ें NEW ट्रैफिक प्लान
इस पूरे मामले में महिला ने हाइकोर्ट का सहारा लिया और हाइकोर्ट के आदेश पर कानपुर के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) के सामने पेश हुई। डीएम ने वहीं पर बेटे को भी तलब कर लिया। महिला ने डीएम (DM Jitendra Pratap Singh) से गुजारिश करते हुए कहा जाए कि उनका बेटा कैसी कैसी गालियां देता है यह देखने के लिए कॉल रिकॉर्डिंग सुनी जाए। जब डीएम ने रिकॉर्डिंग सुनी तो वो आग बबूला हो गए। उन्होंने बेटे पर नाराजगी जताते हुए कहा कि तुम बेटे नहीं हैवान हो। इस धरती पर कलंक हो तुम। मां की हालत और दर्द देखकर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) ने तुरंत आदेश दिए कि ताला खुलवाकर पीड़ित महिला को तुरंत मकान का का कब्जा दिलवाया जाए। जब तक महिला को कब्जा नहीं मिलता है तब तक आरोपी बेटे को जाने ना दिया जाए। KANPUR LATEST NEWS
तहसीलदार सदर ऑफिस में करता है काम
जिलाधिकारी ने कृष्ण मुरारी से पूछा कि तुम क्या काम करते हो, तो उसने कहा मैं तहसीलदार सदर के ऑफिस में प्राइवेट नौकरी करता हूं, इस पर भी जिलाधिकारी ने उसे चेतावनी दी कि वह दोबारा ऐसी हरकत नहीं करेगा, अन्यथा विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया जाएगाl
RBI News: ₹50 के नोट पर आया बड़ा अपडेट