Kanpur Big road accident News : कानपुर में भीषण सड़क हादसे में PSIT इंजीनियरिंग कॉलेज के 4 छात्रों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर सुबह करीब 8.30 बजे हुआ। कॉलेज जा रहे छात्रों की कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।
Kanpur IIT Student Suicide Note : तो ऐसे में कोई भी सर को तो ब्लेम मत करना,
घटना सचेंडी थाना क्षेत्र के भौंती हाईवे की है। मृतकों में दो छात्राएं- दो छात्र और ड्राइवर शामिल है। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। शवों को कार की छत और दरवाजे काटकर निकाला गया।
हादसे की सूचना मिलते ही सचेंडी थाना पुलिस, डीसीपी वेस्ट समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। हादसे के बाद करीब 15 किमी लंबा जाम लग गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। कॉलेज से करीब 1 किलोमीटर दूर हादसा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शी विश्वास शुक्ला ने बताया- सरिया से लदा ट्रक जा रहा था। जहां हादसा हुआ, वहां ढलान है। कार तेजी के साथ आई। तभी सरिया लदा ट्रक धीरे हुआ। कार ने जब तक ब्रेक लगाई, पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इसके बाद कार आगे सरिया लदे ट्रक से टकरा गई।
KANPUR NEWS : जांच में मिलीं नकली दवाएं, मरीजों को खिला दिया खडिया
डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह (DCP West Rajesh Kumar Singh) ने बताया कि कानपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर सचेंडी थाना क्षेत्र के भौती हाईवे पर एक कार का एक्सीडेंट हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी। कार आगे चल रही ट्रक से टकरा गई। दो ट्रकों के बीच आने से कार के परखचे उड़ गए।
Scrollable
मृतकों में इंजीनियरिंग कॉलेज प्रणवीर सिंह इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (PSIT) बीटेक फर्स्ट ईयर कंप्यूटर साइंस की छात्रा आयुषी पटेल और थर्ड ईयर की छात्रा गरिमा त्रिपाठी, फोर्थ ईयर के छात्र प्रतीक सिंह और थर्ड ईयर के छात्र सतीश और ड्राइवर सनिगवां निवासी विजय साहू शामिल हैं। सभी मृतकों के घर वालों को सूचना दे दी गई है।