Kanpur Bithoor Mahotsav 2024 : 10 फरवरी को सुबह साढ़े 6 बजे सरसैया घाट से बिठूर महोत्सव (Bithoor Mahotsav) का उद्घाटन होगा। सोमवार को पुलिस कमिश्नर और मंडलायुक्त ने गंगा हाफ मैराथन का पंफलेट लॉन्च किया। कैलाश खेर(Kailash Kher), मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) और हेमंत बृजवासी (Hemant Brijwasi) इसमें रंगारंग प्रस्तुति देंगे। कवि सम्मेलन, गंगा आरती और खेल फेस्ट होंगे। Kanpur Bithoor Mahotsav 2024
डीएम राकेश कुमार सिंह ने जारी किया आदेश
KANPUR NEWS : DM ने 6 अफसरों के किए तबादले
साथ ही विंटेज कार रैली और हाफ मैराथन होंगे। कैलाश खेर (Kailash Kher), मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) और हेमंत बृजवासी (Hemant Brijwasi) ने भी यहां आने का वीडियो वायरल किया। साथ ही, वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत देखे जा रहे हैं। Kanpur Bithoor Mahotsav 2024
21 हजार रुपए फर्स्ट प्राइज मनी
हॉफ मैराथन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों (महिला/पुरुष) की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना आवश्यक है। फर्स्ट प्राइज के रूप में लोग 21 हजार रुपए जीत सकेंगे। 10 से 12 फरवरी तक बिठूर महोत्सव में जिले के लोगों को अनूठी प्रतिभाएं देखने को मिलेंगी।
एसडीएम सदर ने दर्ज कराई रिपोर्ट
कलेक्ट्रेट स्थित मल्टीलेवल पार्किंग की डिजाइन में किए जाएंगे बदलाव
डीएम राकेश कुमार सिंह ने दिए आदेश
इस प्रकार होंगे कार्यक्रम
10 फरवरी- गंगा हाफ मैराथन के साथ सुबह साढ़े 6 बजे सरसैया घाट से बिठूर महोत्सव की शुरुआत होगी। बिठूर स्थित नानाराव पार्क में होने वाले महोत्सव में हैंडीक्राफ्ट हॉट व फूड स्टॉल्स भी लगाए जाएंगे। हर दिन शाम को रंगारंग प्रस्तुति होगी।
कानपुर में महिला ने किया सुसाइड
KANPUR NEWS : आसरा आवास की बढेगी संख्या
11 फरवरी-बोट क्लब से विंटेज कार रैली, क्विज प्रतियोगिता, कानपुर आर्टिसिस्ट गीत कार्यक्रम, रामायण पर आधारित ड्रामा, क्रेजी हॉपर्स ग्रुप की डांस प्रस्तुति, देर रात हेमंत बृजवासी की रंगारंग प्रस्तुति। ग्रीन पार्क विजिटर गैलरी व स्पोर्ट्स हब में स्पोर्ट्स फेस्ट।
12 फरवरी-गीत, नाटक, माइक मिमिक्री का सांस्कृति कार्यक्रम, कानपुर विजन 2047 पर आधारित प्रदेश स्तरीय पैनल डिस्क्शन, समापन वितरण समारोह। प्रिंस डांस ग्रुप प्रस्तुति। मैथिली ठाकुर की प्रस्तुति से समापन होगा।
इलेक्शन कमीशन ने बच्चों को लेकर जारी की सख्त गाइडलाइन