KANPUR BITHOOR MAHOTSAV 2024 : 3 दिवसीय बिठूर महोत्सव का आगाज बहुत ही धमाकेदार हुआ। सुबह सरसैया घाट से गंगा हाफ मैराथन हुई।
शाम को बिठूर स्थित ब्रह्मावर्त घाट पर गंगा आरती के बाद बिठूर महोत्सव की शुरुआत की गई। शाम ढलते ही मंच पर सिंगर कैलाश खेर ने अपने गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी रचनाओं से खूब गुदगुदाया।
महोत्सव में आ रहे हैं सिंगर कैलाश खेर
बिठूर आएंगे कैलाश खेर, मैथिली ठाकुर, 10 फरवरी से होगा महोत्सव का आगाज
सरसैया घाट से हरी झंडी दिखाकर रवाना
हाफ मैराथन में सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागियों ने पार्टिसिपेट किया। सीडीओ सुधीर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर एडीएम सिटी (ADM CITY) डा. राजेश कुमार, अपर नगर आयुक्त मो. आवेश खान, उप निदेशक खेल आरएन सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। हाफ मैराथन दौड़ सरसैया घाट से प्रारंभ होकर ब्रह्मावर्त घाट पर समापन किया गया। हाफ मैराथन में पुलिस उपायुक्त (यातायात) आरती सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त(सेन्ट्रल) संतोष मीना, सहायक पुलिस आयुक्त सृष्टि सिंह ने मैराथन में प्रतिभाग कर प्रतिभागियों के हौसला बढ़ाया। BITHOOR MAHOTSAV 2024
कानपुर में वकीलों के दो पक्षों में झगड़ा
ट्रक ने बच्चों से भरी स्कूल वैन को रौंदा, एक बच्चे की मौत
कैलाश खेर के इन गीतों ने बांधा समां
कैलाश खेर (kailash kher) ने “पिया के रंग-रंग दी ओढ़नी”, ” क्या कभी अम्बर से सूर्य बिछड़ता है, क्या कभी बिन बाती दीपक जलता है”, “कौन है वो कौन है वो, कहा से वो आया”, ” तेरे नाम से जी लू, तेरे नाम से मर लू, तेरे नाम से सदके से ऐसा कुछ कर जाऊ”, “जय-जय जयकार, स्वामी देना साथ हमारा”, ” तेरी दीवानी”, ” बन-ठन के गोरा कहा चली”, “अल्लाह के बन्दे हंस दे, जो भी होगा कल आएगा”, ” बम-बम-बम लहरी”, गीतों को गाकर शानदार प्रस्तुति दी।
KANPUR NEWS : IGRS की रैकिंग में जिला टाॅप 50 में भी नहीं
मंत्री सोमेंद्र तोमर रहे मुख्य अतिथि
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान नानाराव स्मारक पार्क बिठूर में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग सोमेन्द्र तोमर, विधायक बिठूर अभिजीत सिंह सांगा, विधायक औरैया अजय प्रताप सिंह, एमएलसी विनीत सिंह मौजूद रहे। मंडलायुक्त अमित गुप्ता, डीएम राकेश सिंह ने अतिथियों को सम्मान किया।