RAHUL PANDEY
कानपुर : हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह को पुलिस (POLICE) टीम पर हमला कर छुड़ाने के मामले में आरोपी भाजपा नेता नारायण सिंह को उसके दो साथियों गोपाल शरण और रॉकी यादव के साथ नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। वहीं हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह को कानपुर (KANPUR) पुलिस ने नौबस्ता से हिरासत में लिया है। ये सभी पुलिस पर हमले के बाद से फरार चल रहे थे। मनोज सिंह पर 25 हजार का इनाम घोषित है।
#KANPUR : चौकी इंचार्ज पर लगाए गंभीर आरोप, पीडित बोला- डकैती का केेस करने की धमकी देकर ले लीे दुकान की चाभी गणेश जी को क्यों करने पड़े थे दो विवाह? पौराणिक कथा #KANPURNEWS : पुलिस पर हमला कर अपराधी को भगाने के मामले में छिना भाजपा नेता का जिला मंत्री पद क्या होता है RUDRAKSH? कैसे हुआ उत्पन्न? जानें महत्व और धारण करने का नियम
बता दें कि चोरी और हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने के विरोध में भाजपाई पुलिस (POLICE) से भिड़ गए थे। यही नहीं एक घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस से धक्का-मुक्की कर भाजपाइयों ने हिस्ट्रीशीटर को पुलिस के चंगुल से छुड़वा भी लिया था। इस मामले में भाजपा नेता सहित 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बुधवार को नौबस्ता थानाक्षेत्र के उस्मानपुर इलाके में स्थित गेस्ट हाउस में कार्यकर्ता बीजेपी के जिला मंत्री नारायण भदौरिया का जन्मदिन मना रहे थे। जिसमें शामिल होने हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह भी पहुंचा था। हिस्ट्रीशीटर के जन्मदिन समारोह में पहुंचने की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। जानकारी मिलते ही इस बात की पुष्टि करने पुलिस सादी वर्दी में वहां पहुंची थी। हिस्ट्रीशीटर को वहां देख फोर्स बुलाई गई थी।
इन एक्सरसाइज़ की मदद से अपनी आंखों को रखें स्वस्थ
राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाएगा ब्राह्मण दिवस
#UTTARPRADESH : हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा
पुलिस (POLICE) टीम ने हिस्ट्रीशीटर को मौके से गिरफ्तार कर जीप में बैठा लिया था लेकिन फिर हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी का विरोध कर भाजपाइयों ने हंगामा किया। इस दौरान पुलिस और भाजपाइयों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। वहीं भाजपाई जीप के आगे लेट गए और पुलिस विरोधी नारेबाजी कर हमीरपुर रोड पर जाम लगा दिया था।
करीब एक घंटे चले हंगामे के बाद भाजपाई हिस्ट्रीशीटर को पुलिस (POLICE) की जीप से उतार कर ले गए थे। पुलिस (POLICE) के चंगुल से छूटने के बाद हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह वहां से फरार हो गया। मामले का वीडियो वायरल हो गया। बताते चलें कि मनोज सिंह वर्तमान में चोरी और हत्या के प्रयास के मामले में वांछित है।
कब है मासिक शिवरात्रि? जानें तिथि, पूजा मुहूर्त एवं… #UPBREAKING : 55 जिलों की जनता को कोरोना कर्फ्यू से राहत, देखें लिस्ट में आपका शहर है कि नहीं वैक्सीन कार्ड दिखाने पर ही मिलेगी शराब और बियर #UTTARPRADESH : एंबुलेंस का किराया किया गया निर्धारित, अधिक किराया लेने पर निरस्त होगा पंजीयन और लाइसेंस #UTTARPRADESH : नौ आईपीएस अधिकारियों के तबादले