कानपुर पुलिस कमिश्नर आवास (Kanpur Police Commissioner Residence) के पास चार टुकड़ों में युवक का शव मिला है। शव तीन दिन पुराना बताया रहा है। बदबू आने पर घटना का पता चला। पुलिस को आशंका है कि प्रेम-प्रसंग में हत्या की गई है। डीसीपी फोरेंसिक टीम के साथ जांच करने पहुंचे हैं।
SNK गुटखा के मालिक समेत चार पर हत्या का केस
नहीं हो सकी शिनाख्त
कर्नलगंज थाना क्षेत्र से चंद कदम की दूरी पर एक्सल हॉस्पिटल है। इसी गली में मिल की खाली जमीन पड़ी हुई है। यहां पर पेड़ पौधे होने के चलते जंगल जैसा हो गया है। शनिवार को इलाके के लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद जीतू बाजपेई को बदबू आने की सूचना दी। जीतू मौके पर सफाई कर्मियों के साथ पहुंचे तो बोरी खोलने पर शव मिला। पार्षद ने फौरन इसकी सूचना कर्नलगंज थाने पर दी।
चार टुकड़ों में मिला है शव
कर्नलगंज थाना प्रभारी संतोष सिंह, एसीपी अकमल खान, एडीसीपी आरती सिंह और डीसीपी प्रमोद कुमार मौके पर जांच करने पहुंचे। तीनों बोरियां खोलकर देखी तो युवक की गर्दन, पैर और धड़ को अलग-अलग हिस्सों में चापड़ से काटा गया था। फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
MANIPUR VIOLENCE : डेढ़ महीने बाद भी हिंसा थमने का नाम नहीं
SNK गुटखा के मालिक समेत चार पर हत्या का केस
तीन से चार दिन पुराना
डीसीपी प्रमोद कुमार (DCP Pramod Kumar) ने बताया कि कर्नलगंज थाना क्षेत्र में एक युवक का शव चार टुकड़ों में बोरियों में मिला है। शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है। शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है। हत्याकांड का खुलासा करने के लिए चार टीमों को लगाया गया है।
अवैध संबंधों में युवक की नृशंस हत्या की संभावना
एसीपी कर्नलगंज ने बताया कि जांच में पता चला है कि 25 से 30 साल के हिंदू युवक का शव है। है। हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें जांच कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
पुलिस की एक टीम शव मिलने वाले स्थान से लेकर चौतरफा । जबकि सर्विलांस की टीम भी मामले की तेजी से जांच शुरू कर दी है। दो अन्य टीमें लोकल इनपुट के आधार पर युवक की शिनाख्त और हत्याकांड का खुलासा करने का प्रयास कर रही है। युवक की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में मिसिंग कंप्लेन की जांच की जा रही है।
30 दिनों में मांगे सार्वजनिक व धार्मिक संगठनों से सुझाव
10 जिलों में आंधी-बारिश, 16 में हीटवेव अलर्ट
नगर निगम के अधिकारियों पर लाखों की घूस मांगे जाने की शिकायत
घर में लगा है WIFI तो भूलकर भी न करें ये काम