KANPUR Breaking NEWS : राजकुमार (68) वर्ष पुत्र मैकुलाल शिवराजपुर ब्लॉक में रहते हैं, पांच साल तक पेंशन का लाभ मिला। जिंदा होने के बाद भी समाज कल्याण विभाग ने अगस्तर 2020 में मृत घोषित कर दिया है। अब पेंशन के लिए चक्कर काट रहे हैं। KANPUR
पतारा ब्लाक की रहने वाली गोमती ( 71वर्ष) पत्नी मोहन लाल ने आवेदन के बाद करीब 4 वर्ष तक वृद्धा पेंशन का लाभ लिया। इसके बाद विभाग ने इन्हे अगस्त 2021 में मृत घोषित कर दिया है। जब कि पेंशन के लिए चक्कर काट रहे हैं आज तक विभाग ने जिंदा न किया गया। KANPUR NEWS
LIONEL MESSI : INTER MIAMI ने चार्लोट एफसी को 4-0 से हराकर लीग्स कप के सेमीफाइनल में
AMIT SHAH INTRODUCED THE BILL IN THE OPPOSITION
‘किस-किस को याद कीजिए, किस-किस को रोइए, आराम बड़ी चीज़ हैं,मुँह ढक के सोइए’। यह समाज कल्याण विभाग के अफसरों पर मुफीद है। जिले में करीब 200 ऐसे मामले हैं, जिनमें विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली भगत से वृद्धों को कागजों में दो से तीन वर्ष पहले ही मृत कर दिया है। अब खुद को जिंदा साबित करने के लिए समाज कल्याण विभाग के चक्कर काट रहे हैं। Breaking NEWS
विभाग के पास इन जिंदा वृद्धों का लेखा जोखा होनें के बाद भी उनका सत्यापन नहीं कराया जा रहा है। अधिकारियों की लापरवाही के कारण उन्हें तीन साल बाद भी पेंशन से वंचित रह रहे हैं। सीडीओ (CDO) सुधीर कुमार कहते हैं कि जिंदा होनें के बाद भी अगर उन्हें पेंशन नहीं दी जा रही तो ये विभाग के अधिकारियों की लापरवाही है। नोटिस देकर जवाब-तलब किया जाएगा उनका सर्वे कराकर पेंशन शुरू करायी जाएगी। KANPUR Breaking NEWS
राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से इनकार करने वाले जजों का हुआ ट्रांसफर
RAJINIKANTH की फिल्म पहले दिन ही ब्लॉकबस्टर
समाज कल्याण विभाग 60 वर्ष से अधिक उम्र के गरीबों को वृद्धा पेंशन का लाभ देता है। प्रतिमाह एक हजार रुपये के हिसाब से तिमाही तीन हजार रुपये उनके खाते में पैसा भेजा जाता है। जिले में वर्तमान समय में 73 हजार वृद्धों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से अजब-गजब खेल अक्सर देखने को मिलतें हैं।
LIVE UTTAR PRADESH VIDHAN SABHA
#ASKSRK फैन ने पूछा नयनतारा पर लट्टू हुए या नहीं ?
करीब 200 वृद्धों को घोषित कर दिया गया मृत
कर्मचारियों के मनमानी रवैये के चलते एक और कारनामा फिर सामने आया है। जिले के करीब 200 वृद्धों को कागजों में तीन वर्ष पहले मृत घोषित कर दिया गया, जब कि हकीकत में वो अभी जिंदा है। लंबे समय के बाद भी जब वृद्धों को पेंशन का लाभ नहीं मिला तो भटकते हुए समाज कल्याण विभाग पहुंच रहे हैं।
LIVE RAHUL GANDHI PRESS CONFERENCE
विभाग को है फर्जीवाड़े की जानकारी (KANPUR Breaking NEWS)
जब अपनी समस्या बता रहे, तो पता चल रहा कि उन्हें कागजों में मृत कर दिया है। इस तरह से विभाग के पास पूरी सूची तैयार है, लेकिन खुद की नाकामी छुपाने के लिए किसी का सत्यापन कराकर पेंशन शुरु करने का प्रयास नहीं किया गया। इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को भी है, फिर भी वृद्धों को भटकने के लिए मजबूर कर रहे हैं। KANPUR Breaking NEWS