KANPUR BREAKING NEWS : कानपुर कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल (Kanpur Cardiology Hospital), प्रदेश का सबसे बड़ा दिल के रोगियों का अस्पताल, फिर से चर्चा में है। यहां पर वार्ड बॉय ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक तीमारदार को छोटी सी बात पर चाकू से हमला कर दिया। यही नहीं, बल्कि तीमारदार को लहूलुहान हालत में देखकर अस्पताल से बाहर फेंक दिया।
निदेशक डॉ. राकेश वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में इसके लिए 5 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जो इस पूरे मामले की जांच करेगी। फिलहाल तीन वार्ड बॉय पवन, शिवा, गणेश पूजन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। KANPUR BREAKING NEWS
वोटर बनाने को 9 दिसंबर तक विशेष अभियान
CMO, अपर नगर आयुक्त, DDO समेत 5 ऑफिसर को दिया नोटिस
अंदर जाने से रोका फिर पीटा
नवाबगंज के पत्रकार पुरम निवासी राजेंद्र कुमार तिवारी के 28 वर्षीय पुत्र वाशु तिवारी कैंटीन संचालक है। वाशु के मित्र राजकुमार राठौर कार्डियोलॉजी अस्पताल में भर्ती हैं। वाशु के मुताबिक वह बीते सोमवार को राजकुमार को देखने अस्पताल गए थे, जब वार्ड में घुसने लगे तो गेट पर खड़े एक वार्ड बॉय ने रोक दिया। उन्होंने कहा कि आप मरीज को दो-दो करके देखने जाएं। जब वाशु वापस जाने लगे, वार्ड बॉय ने उसे पीछे से पकड़ लिया और मारपीट करने लगा। विरोध करने पर वार्ड बॉय के सात या आठ लोग पहुंचे और वाशु को लात घूसों से पीटा और चाकू से सिर पर हमला किया।
KGF 2 STAR YASH : एक बार फिर धमाका करने के लिए तैयार हैं रॉकिंग स्टार यश
पीड़ित को धमकाने लगे
वाशु के मुताबिक, जब वार्ड बॉय की मारपीट का विरोध किया तो उसने कहा कि यहां पर तीमारदारों का ऐसा ही हाल बनाया जाता है, जिससे भी शिकायत करनी हो कर दो। इसके बाद वाशु ने वार्ड में मौजूद डॉक्टर से इसकी शिकायत की लेकिन डॉक्टरों ने एक न सुनी। उल्टा ही पीड़ित को धमकाने लगे।
पुलिस भी नहीं कर रही सुनवाई
वाशु ने रात में ही स्वरूप नगर थाने में लिखित शिकायत दी, लेकिन पुलिस मामले को दबाने में लग गई। पीड़ित का मेडिकल कराना तो दूर, अस्पताल में किसी भी वार्ड बॉय से पूछताछ तक नहीं की। स्वरूप नगर इंपेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिली थी, मामला संज्ञान में आया था तो चौकी इंचार्ज को मौके पर भेजा था।
HALAL CERTIFICATE : कानपुर में कॉस्मेटिक पर कोई छापेमारी नहीं