KANPUR BREAKING NEWS : तीन दिन पहले कानपुर (KANPUR) में बारहवीं कक्षा के छात्र की मौत के बाद CCTV सामने आया है। टेंपो को ओवरटेक करने की जल्दबाजी में छात्र बैलेंस खो देता है। सामने आ रहे आटो से गिरते वक्त उसका सिर टकरा जाता है।इस वजह से उसकी मौत हो जाती है। छात्र ने हेलमेट भी नहीं पहना था। नहीं तो बचने का अवसर बढ़ जाता। रायपुरवा के चंद्रिका देवी मंदिर के पास यह हादसा हुआ था।
चुनाव आयोग पर भड़के मुख्य न्यायाधीश अब राजस्थान एवं मध्यप्रदेश में दोबारा चुनाव होंगे !
पुलिस कमिश्नर को हाईकोर्ट ने किया तलब
शादी समारोह से लौटते हुए हादसा
लाटूश रोड में रहने वाले संजीव कुमार का बेटा अर्जुन (17) बारहवीं कक्षा में था। उसकी परिवारजनों ने बताया कि वह पढ़ने में बहुत होशियार था। सोमवार शाम घर के पास रहने वाले दोस्त अर्जुन को शादी समारोह में 80 फिट रोड पर एक गेस्ट हाउस में अपने साथ ले गया। मित्र ने मंगलवार सुबह आठ बजे अर्जुन को स्कूटी दी और उसे काम से घर भेजा।KANPUR BREAKING NEWS
दोस्त के घर से लौटते समय चंद्रिका देवी मंदिर के पास स्कूटी चला रहे अर्जुन ने टेंपो को ओवरटेक करने की कोशिश की और सामने से आ रहे आटो को देखकर अनियंत्रित होकर गिर गया। इस दौरान आटो की टक्कर सीधे अर्जुन के सिर पर लगने से मौके पर ही अर्जुन की मौत हो गई।
KARNI SENA CHIEF SUKHDEV SINGH MURDER
आटो चालक को ढूंढ रही पुलिस
वहां मौजूद लोग लहूलुहान अर्जुन को पास के एक निजी अस्पताल ले गए। गंभीर हालत देखते हुए उसको हैलट में रेफर कर दिया गया। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने रायपुरवा थाने में आटो चालक के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि छात्र की खुद की लापरवाही से ही हादसे हुआ, इसमें उसकी जान चली गई। डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि आटो चालक की गाड़ी नंबर के आधार पर तलाश की जा रही है।
CCTV से सामने आई हादसे की सच्चाई
डीसीपी ने बताया कि रायपुरवा पुलिस ने गुरुवार को घटना की एक सीसीटीवी फुटेज की जांच की है। इसके साथ ही जांच ने पाया कि अर्जुन पूरी तरह से स्कूटी नहीं चला पाता था। तब भी दोस्त ने उसे स्कूटी दी और उसे घर पर काम करने के लिए भेज दिया। वो हादसे के वक्त हेलमेट नहीं लगाए हुए था। ये दोनों वजह अर्जुन के लिए काल बन गईं।