KANPUR BREAKING NEWS: कानपुर के चकेरी (Chakeri) में एक किसान ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। किसान के पास से एक सुसाइड नोट (Suicide note) बरामद हुआ है। इसमें मृतक ने लिखा था कि भाजपा (BJP) नेता ने 6 करोड़ 29 लाख की कूटरचित चेक देकर धोखाधड़ी से उनकी 6.5 बीघा जमीन की लिखापढ़ी कराकर हड़प ली। मामला भाजपा नेता से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है।
एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव ने बताया कि…(KANPUR BREAKING NEWS)
पीड़ित परिवार ने रविवार को तहरीर देने की बात कही है। इसके बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।
हालत बिगड़ने पर हैलट छोड़ आए कर्मचारी..मौत
बसा दी हाउसिंग सोसाइटी (KANPUR BREAKING NEWS)
परिवार के लोगों ने बताया कि माफियाओं ने जमीन हड़पने के बाद रातों-रात हाउसिंग सोसाइटी बसा दी। दो दिन पहले ही बाबू यादव अपनी जमीन पर पहुंचे तो होश उड़ गए। आरोपी भाजपा नेता व उसके साथी प्लाटिंग करा रहे थे। भाजपा नेता और बिल्डरों ने उन्हें गाली-गलौज करके खदेड़ दिया।
कानपुर में रहस्यमयी बुखार का कहर
KANPUR NEWS: लंपी डिजीज रोकने के लिए तैयारियां तेज
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट(KANPUR BREAKING NEWS)
चकेरी गांव में रहने वाले बाबू सिंह यादव (50) किसान थे। उनके भतीजे धर्मेंद्र और अरविंद यादव ने बताया कि अहिरवा के मौजा में उनके पास प्राइम लोकेशन पर करोड़ों की बेशकीमती साढ़े छह बीघा जमीन थी। आरोप है कि 18 मार्च 2023 को चकेरी के एक भाजपा नेता से 6.5 करोड़ में चाचा से सौदा हुआ और एक होटल में बुलाकर उनकी पूरी जमीन की लिखापढ़ी करा ली। पत्नी बिटाना और बेटी काजल ने बताया कि साढ़े छह करोड़ का जो चेक दिया था, नेता के ही गुर्गों ने उसे छीन लिया। चेक भी फर्जी था, लेकिन फंसने के डर से उसे भी छीन लिया। परिवार के लोगों ने इस बात को लेकर हंगामा किया तो सात लाख देकर मुंह बंद रखने को कहा। धमकी दी कि ज्यादा बोले तो पूरे परिवार को मरवा दूंगा।
डीसीपी और पुलिस कमिश्नर दफ्तर के चक्कर काटे लेकिन…(KANPUR BREAKING NEWS)
पीड़ित बीते छह महीने से अपने जमीन के रुपयों के लिए थानेदार से लेकर डीसीपी और पुलिस कमिश्नर दफ्तर के चक्कर काटे लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। इससे आहत होकर किसान ने सुसाइड कर लिया। मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। इसके बाद भी चकेरी पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की बजाए जांच कर रही है।
गणेश जी को दूर्वा चढ़ाते समय जरूर बोलें ये मंत्र