KANPUR BREAKING NEWS : पिछले पांच सालों से स्टाम्प चोरी में फंसे बडे बकाएदारों पर प्रशासन की ओर सख्त कार्रवाई की जा रही है। एडीएम वित्त कार्यालय से 92 आरसी जारी की गई है। इसमें शहर के कई प्रतिष्ठित संस्थान और व्यक्ति शामिल है।
बताया गया कि जमीनों की खरीद बिक्री में बडे पैमान में स्टांप ड्यूटी में घपला किया गया। जांच में स्टांप चोरी पकडी गई, इसके बाद संबंधित के खिलाफ वाद दायर किए गए। स्टांप चोरी की रकम अदा ने करने के बाद यह आरसी जारी की गई है। KANPUR NEWS
‘डबल इंजन की सरकार को हरा पाना विपक्ष के बूते का नहीं’ : राकेश त्रिपाठी
प्रति महीने डेढ प्रतिशत ब्याज
स्टाम्प चोरी की रकम अदा करने में जितनी देरी होती जाएगी उस पर प्रति महीने डेढ प्रतिशत ब्याज लगता रहेगा। अफसर ने बताया कि अगर संबंधित रकम और अर्थदंड देने में देरी करता है तो उसपर मासिक ब्याज लगाए जाने का प्रावधान है।
किसी के पास स्टे है तो दिखा सकता
एडीएम फाइनेंस के मुताबिक सभी तहसीलों में मिलान भी किया जा रहा है। स्टांप चोरी के अन्य मामलों की भी जांच कराई जा रही है। नोटिस सभी 92 लोगों को भेजे गए हैं। अगर किसी के पास स्टे है तो दिखा सकता है। कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
VAIKUNTHA CHATURDASHI 2023 : जाने, बैकुंठ चतुर्दशी व्रत कथा, करें ऐसे पूजा
राजस्व न जमा न करने पर कुर्की
वर्ष-2008 से स्टांप चोरी (stamp theft) के अलग-अलग मामले में चल रहे थे। राजस्व वसूली को लेकर डीएम कोर्ट से अलग-अलग वर्षों में प्रतिष्ठानों के खिलाफ नोटिस जारी किए गए थे। कोर्ट के आदेश के खिलाफ लोग हाईकोर्ट तक चले गए थे। लेकिन हाईकोर्ट से भी राहत न मिलने पर दोबारा राजस्व वसूली के लिए प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किए गए हैं। 1 माह का समय दिया गया है। वसूली न जमा करने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
- नाम रकम
- कोका कोला बॉटलिंग नाथ ईस्ट प्रा लि 52,68,250
- पेंटालून रिटेल इंडिया 51,26,700
- जितेंद्र कुमार सेठ 30,13,400
- कडक फैमली चाय 8,66,930
- चांदनी नर्सिंग होम प्रा लि 7,11, 807
- अर्थदंड 7,11, 807
- अन्नपूर्णा इंटरप्राइज मेहरबान सिंह का पुरवा 5,51,800
- हाईटेक बिल्डर्स एवं डेवलपर्स 46,26,054
- अर्थदंड 4,62,605
- प्रमोद कुमार जायसवाल 4,03,750
- अर्थदंड 40,000
- प्रतिभा कटियार 11,07,460
- अर्थदंड 11,07,460
- एक्सिस इंस्ट्यिूट ऑफ लरनिंग प्रा लि 5,12,000
- अर्थदंड 10,24,000
- तिरूपति ऑटो 5,19,750
- अर्थदंड 51,975
- असरारूल हक 73,900
- अर्थदंड 73,900
- शरद बाजपेई स्वरूप नगर 50,000