KANPUR BREAKING NEWS : ट्रैफिक पुलिस ने कानपुर (KANPUR) के टाटमिल चौराहा पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया, जो तमंचा लेकर जा रहा था। तमंचा लोडेड था, जिसमें कारतूस था। जवाब देते समय युवा ने बताया कि वह चमनगंज से एक तमंचा खरीदकर अपने घर बाबूपुरवा जा रहा था। अब पुलिस उसे खरीदने वाले और उसके अन्य साथी की तलाश में है। युवक को रेलबाजार पुलिस के हवाले किया गया है।
UP ASSEMBLY WINTER SESSION 2023
CHINA PNEUMONIA : यूपी में जारी किया गया अलर्ट
रेलबाजार थाना प्रभारी विजय दर्शन ने बताया कि टाटमिल चौराहा पर बुधवार शाम को एक युवक ने रेड सिग्नल तोड़कर भाग रहा था। चौराहे पर खड़े होमगार्ड और हेड कांस्टेबल ने युवक को दबोचा, जिससे उसकी कमर निकलकर तमंचा सड़क पर गिर गया। रेलबाजार थाने की पुलिस को बुलाया गया। युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह बाबूपुरवा के मुंशीपुरवा निवासी तौफीक है। KANPUR BREAKING NEWS
इसके साथ ही बताया कि चमनगंज निवासी एक युवक से तमंचा खरीदकर लाया है। शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने के लिए। लेकिन पुलिस ने पूछा कि तमंचा लोड करके कमर में क्यों लगाया था…? किसी बड़ी वारदात या लूट को अंजाम देने वाले थे…? इस बात का युवक कोई जवाब नहीं दे सका। अब पुलिस तमंचा बेचने वाले युवक की तलाश में छापेमारी कर रही है।
CCTV से भी जांच शुरू
रेलबाजार थाना प्रभारी विजय दर्शन ने बताया कि युवक के साथ कोई और व्यक्ति तो बाइक पर नहीं था। जानने के लिए नगर निगम के ट्रैफिक कंट्रोलरूम में CCTV की जांच की जा रही है। सीसीटीवी के माध्यम से स्पष्ट हो जाएगा कि उसके साथ कोई और था या नहीं। युवक की बरामद बाइक भी जांच में है। जल्द ही असलहा बेचने वाले गिरोह भी सामने आ सकते हैं।