KANPUR BREAKING NEWS : लेटलतीफ कर्मचारियों पर डीएम ने नकेल कसने शुरू कर दिया है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में कर्मचारियों का करीब 1O.20 पर उपस्थिति रजिस्टर चैक कराया गया तो इसमें 22 कर्मचारियों गैरहाजिर मिले। kanpur news
डीएम ने (मेकरॉबर्ट्स हॉस्पिटल) स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
Pahalgam Terror Attack : सरकार ने सुरक्षा में चूक मानी
PM MODI का कानपुर दौरा कैंसिल, कश्मीर आतंकी हमले के बाद यूपी में हाईअलर्ट
इसमें कुछ कर्मचारी कुछ देर बाद कार्यालय पहुंचे, लेकिन डीएम ने सभी 22 कर्मचारियों से देरी के संबंध में स्पष्टीकरण तलब किया, साथ ही संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। DM Jitendra Pratap Singh ने बताया कि कार्यालय में देरी से आना और कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के से जुड़े- द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली
हरियाणा के लेफ्टिनेंट की हत्या, पत्नी बोली- आतंकियों ने नाम पूछ गोली मारी
कानपुर के शुभम द्विवेदी ने कलमा पढ़ने से मना किया तो मारी गोली
सुबह दस बजे जनता की शिकायतों की सुनवाई को कलेक्ट्रेट पहुंचे डीएम ने सबसे पहले एडीएम आपूर्ति को आदेश दिया कि वह कर्मचारी रजिस्टर चैक करें और अब तक न आए कर्मचारियों की लिस्ट बनाए। ADM आपूर्ति कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर गए और वहां मौजूद उपस्थिति रजिस्टर चैक किया। इसमें 22 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इसके बाद रजिस्टर डीएम के सामने रखा गया। डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि सभी 22 कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब किया जाए, साथ ही रोज उपस्थिति रजिस्टर चैक करने का भी आदेश दिया गया है।