KANPUR BREAKING NEWS : फजलगंज थाना में सपा समर्थक को छुड़ाने के लिए थाने पहुंचे सपा विधायक अमिताभ बाजपेई (Amitabh Bajpai), पूर्व पार्षद प्रत्याशी वरुण जायसवाल उर्फ गोलू समेत 127 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराई है। सपा विधायक ने अपने समर्थकों के साथ थाने में हंगामा करने के साथ ही धरना भी दिया था।
भूमि की पैमाइश में लापरवाही पर एक IAS और तीन पीसीएस निलंबित
इसपर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट मांगी गई थी। इंस्पेक्टर और एसीपी की रिपोर्ट के बाद फजलगंज थाने में तैनात दरोगा दीपक तिवारी ने वादी बनकर FIR दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर फजलगंज सुनील कुमार सिंह कहते हैं कि- विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ लोकसेवक के कार्य में बाधा डालना, लोकसेवक को भय दिखाना आदि धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में विवेचना कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
SI दीपक तिवारी द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार 8 नवम्बर 2024 को उन्होंने चंदेल वाली गली फजलगंज निवासी अशोक कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिखापढ़ी में थाने में दाखिल किया था। अशोक पर सार्वजनिक स्थान पर गाली गलौज और अपराधिक गतिविधि को अंजाम देने के आरोप लगे थे।
इसी दौरान सपा विधायक अभिताभ बाजपेई अपने साथ वरुण जायसवाल, कुछ अन्य समर्थक व कार्यकर्ताओं को लेकर थाने पहुंच गए। विधाक और उनके समर्थकों ने अशोक कुमार गुप्ता को थाने से छोड़ने का दबाव बनाया। दरोगा के मुताबिक उन्होंने विधायक को जानकारी दे दी थी कि आरोपी को जनरल डायरी (जीडी) में दाखिल कर दिया गया है।
विधायक ने फोन कर बुलाए और समर्थक
दरोगा के मुताबिक दाखिले की बात सुनने के बाद विधायक और उत्तेजित हो गए और मोबाइल पोन से और समर्थकों को बुला लिया। कुछ समय में थाने में 125 समर्थक इकट्ठा हो गए। सभी लोग थाने में हंगामा करते हुए अशोक कुमार गुप्ता को छोड़ने का दबाव बनाने लगे। जब पुलिस द्वारा मना किया गया तो सभी लोग धरने पर बैठ गए।