KANPUR BREAKING NEWS : इनवेस्ट यूपी में कानपुर की उद्यमी मित्र निशिता की गलत सूचना देने पर सेवा समाप्त कर दी गई है। KANPUR BREAKING NEWS
धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध
अपर/मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रथमेश कुमार की ओर से कार्रवाई के बाद यह जानकारी जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को दी गई। निशिता पर सारथी पोर्टल पर गलत सूचना अपलोड करने और अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीनता एवं विभागीय आदेशों का अनुपालन न करने का दोषी पाया गया है।
योगी सरकार महिला सुरक्षा में देश में नंबर वन
नगर आयुक्त बोले, राहगीरों के लिए लगेंगे पचास वॉटर कूलर और प्याऊ
इनवेस्ट यूपी की ओर से आए पत्र के अनुसार उद्यमी मित्र निशिता ने 13 फरवरी को महाकालेश्वर इंटरप्राइजेज इकाई जरारी के वाणिज्यिक परिचालन की भौतिक स्थिति छिपाते हुए गलत सूचना निवेश सारथी पोर्टल पर भरी । इस मामले में उच्चाधिकारियों ने सात दिन में इनवेस्ट यूपी मुख्यालय में स्पष्टीकरण तलब किया था। जिसका जवाब ई-मेल पर मिला। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पुराने मामले की भी समीक्षा हुई। जिसमें निशिता के खिलाफ चार मार्च को फरवरी माह से यात्रा भत्ता 20 हजार रुपये कटौती के साथ सेवा समाप्ति की चेतावनी दी गई थी। इसके अलावा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार हुए 244 एमओयू में से सिर्फ 18 इकाईयों का भौतिक स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसके चलते कानपुर की रैंकिंग ई मिली।
सीएम के आदेश बाद भी गर्मी से निपटने का कोई इन्तजाम नहीं
डीएम की चेतावनी- रैंकिंग गिरी तो कार्रवाई तय
छात्रवृत्ति योजना में लापरवाही से डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह नाराज