KANPUR BREAKING NEWS: कानपुर (KANPUR) जेल से कोर्ट में पेशी पर आया शातिर लुटेरा पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भाग निकला। काफी तलाश के बाद भी शातिर अपराधी आरिफ उर्फ माठा नहीं मिला तो पुलिस कर्मियों ने अफसरों को मामले की जानकारी दी। KANPUR BREAKING NEWS
मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण में खामियां, डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों को लगाई फटकार
पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) ने लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही कोतवाली थाने में पुलिस को चकमा देकर भागने वाले शातिर अपराधी आरिफ उर्फ माठा और लापरवाही करने वाले दोनों कॉन्स्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि…(DCP East Shravan Kumar Singh)
कोतवाली थाने में पुलिस को चकमा देकर भागने वाले अपराधी आरिफ उर्फ माठा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके तलाश में जुटी हुई है।
कांस्टेबलों के खिलाफ भी एफआईआर
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि शातिर अपराधी के साथ ही लापरवाही करने वाले कांस्टेबल सत्यम सिंह और सन्नी चौधरी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड भी कर दिया गया है।
इसके साथ ही आरोपी को भगाने में पुलिस कर्मियों की कोई संलिप्तता तो नहीं इस तथ्य की भी जांच की जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ भागे हुए अपराधी की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है।
3 राज्यों में बर्फबारी, 11 में कोहरा, पारा 3.4º पहुंचा
पेशी पर कोर्ट लेकर जा रहे थे पुलिस कर्मी…
पनकी गंगागंज का रहने वाला शातिर लुटेरा आरिफ उर्फ माठा लूट के मामले में कानपुर जेल में बंद था। थाना पनकी से जारी एनबीडब्ल्यू में जेल से एडीजे 11 के कोर्ट में सोमवार को आरिर्फ उर्फ माठा की पेशी होनी थी। पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल सत्यम सिंह और सन्नी चौधरी सोमवार दोपहर 2 बजे आरिफ को कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रहे थे।
शातिर ने मौका देखकर कांस्टेबलों को धक्का देकर कचहरी की भीड़ का फायदा उठाते हुए कचहरी परिसर से भाग निकला। कांस्टेबलों ने उसे दौड़ाया और पकड़ने का प्रयास किया लेकिन शातिर पल भर में ही ओझल हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस सक्रिय हो गई और रेलवे स्टेशन, बस अड्डा समेत कई जगह सघन चेकिंग की गई।
इसके साथ ही एक टीम अपराधी के घर के आसपास भी सिविल ड्रेस में भेजी गई। लेकिन शातिर अपराधी आरिफ उर्फ माठा का कोई सुराग नहीं मिला।
सरेआम छत से ताबड़तोड़ फायर और पथराव, एक युवक को गोली लगी, VIDEO
महाकुंभ में भीषण आग पर Gita प्रेस का बड़ा दावा, मजिस्ट्रेट जांच का आदेश
महाकुंभ मेले में आग की तस्वीरें, लाखों के नोट जले